विज्ञापन

'विपक्ष से डरकर सरकार लंबे सत्र नहीं चला रही है...' बाला बच्चन का मोहन सरकार पर आरोप, BJP प्रवक्ता ने किया पलटवार

Madhya Pradesh News: बाला बच्चन ने मोहन सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष से डरकर सरकार लंबे सत्र नहीं चला रही है. वहीं इतने कम समय में जनहित के मुद्दे विधानसभा में नहीं उठ पाते हैं.

'विपक्ष से डरकर सरकार लंबे सत्र नहीं चला रही है...' बाला बच्चन का मोहन सरकार पर आरोप, BJP प्रवक्ता ने किया पलटवार

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष से डरकर सरकार लंबे सत्र नहीं चला रही है. उन्होंने किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खेती उत्पादन घटने की बात कही है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर किसानों के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि किसानों को डिफॉल्टर कर्ज माफी के वादे पर वादाखिलाफी कर कमलनाथ ने सरकार बनायी थी.

कम समय में विधानसभा में नहीं उठ पाते हैं जनहित के मुद्दे- बाला बच्चन

बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि विधानसभा का सत्र काफी कम समय के लिए सरकार द्वारा चलाया जाता है. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है, क्योंकि जनहित के मुद्दे इतने कम समय में विधानसभा में नहीं उठ पाते हैं. कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का साढ़े ग्यारह हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था. उस समय जब किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे थे. कर्ज माफी के बाद आत्महत्याएं रुक गई थी. अब फिर किसान आत्महत्या करने लगे हैं. किसानों को इस सरकार से कोई भरोसा दिखता नहीं है, क्योंकि इन्होंने कर्ज माफ नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि कपास दलहन गेहूं का रकबा बढ़ाने की बात सरकार करती है, लेकिन उत्पादन घटा है. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है. बीज नहीं मिल रहा है. दवाई नहीं मिल रही है.

'सरकार अपनी बदनामी से डरती है... इसलिए लंबे समय तक नहीं चलाती विधानसभा सत्र'

बाला बच्चन ने आगे कहा कि समर्थन मूल्य पर जिस रेट में खरीद होना चाहिए वो खरीदी नहीं हो रही है. किसानों के मुद्दों को यह संकट में ला रहे हैं. सरकार ध्यान नहीं दे रही है. बजट सत्र में भी महज 9 दिन दिए गए, जिसके चलते मुद्दों पर बहस नहीं हो पाई. सरकार विपक्ष के मुद्दों से डरती है, घबराती है कि कांग्रेस के विधायक लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मामलों को उजागर न कर दे. सरकार अपनी बदनामी से डरती है, इसलिए लंबे समय तक सत्र को नहीं चलाती है.

बाला बच्चन के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का पलटवार

बाला बच्चन के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में भले ही सत्र की बैठक कम हुईं हो, लेकिन सभी विषयों पर चर्चा हुई है. 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस डॉग को भी ट्रांसफर कर दिए थे. मंदसौर में आकर किसानों की बात कर रहे हैं. किसान आंदोलन कांग्रेस ने खड़ा किया था. आज सात लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई कि ओर हम अग्रसर हो रहे हैं. कांग्रेस कर्ज माफी की बात कर रही है, लेकिन किसानों को डिफॉल्टर तो कांग्रेस ने किया. किसानों को कर्ज में डुबाने का कार्य कमलनाथ सरकार ने किया.

किसानों के नाम पर कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंक रही- BJP

उन्होंने आगे कहा कि पचास हजार तक भी कर्ज माफ नहीं हुए. जिस जिले में आकर वो यह बात कर रहे हैं यहां शत प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की जा रही है. कांग्रेस विधानसभा सत्र में इवेंट कर रही थी, नाटक नौटंकी कर रहीं थी. हम कांग्रेस से पूछना चाहते है कि सौरभ शर्मा मामले में आप स्थगन क्यों नहीं लाए? किसानों के नाम पर कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. प्रदेश में खेती का उत्पादन बढ़ा है और MSP भी बढ़ी है. वो यह बताए कि कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या किया? 

ये भी पढ़े: KKR vs RR: हवा में थी गेंद... फिर कैच लेने के लिए विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने किया कुछ ऐसा, जीता सबका दिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close