Government Doctor Viral Video: सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में मरीजों को गुमराह करना और उन्हें प्राइवेट क्लीनिक में बुलाकर मोटी रकम खर्च कराने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) में सामने आया. जहां जिला अस्पताल (District Hospital Ashoknagar) में एक सरकारी डॉक्टर खुलेआम मरीज को बीमारी के नाम पर डराता है और उसे प्राइवेट क्लीनिक में आकर इलाज करवाने की सलाह देता है. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर का वीडियो बना लिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
चार डॉक्टरों के अलावा सब फर्जी डॉक्टर
वीडियो में देखा जा रहा है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आरके राहुल मरीज से कह रहे हैं कि अस्पताल में बीपी और शुगर के लिए सिर्फ चार ही डॉक्टर हैं. डॉ आरके राहुल ने खुद का नाम गिनाते हुए मरीज को चारों डॉक्टरों के नाम बताए. इसके बाद उन्होंने मरीज से कहा कि इन डॉक्टरों के अलावा यहां सब फर्जी डॉक्टर हैं.
वीडियो अशोकनगर के जिला अस्पताल में एक सरकारी डॉक्टर का है जो खुलेआम मरीज को बीमारी के नाम पर डरा रहा है और उसे प्राइवेट क्लीनिक में आकर इलाज करवाने की सलाह देता है. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर का वीडियो बना लिया
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 16, 2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/Y9zspNSVyB#MPNews #ndtvmpcg pic.twitter.com/PKSMhsC3Wa
300 रुपये में मर नहीं जाओगे
इसके आगे डॉ आरके राहुल मरीज से कहते हैं कि ईमानदारी से डॉक्टर को फीस देकर दिखा लिया करो. 300 रुपये में मर नहीं जाओगे. जिला अस्पताल में सेवा दे रहे एक सरकारी डॉक्टर का मरीज से किया गया यह वार्तालाप चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बारे में सीएमएचओ नीरज छारी ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने जांच करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें - दूसरों से जॉब के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले आरोपी असिस्टेंट की गई अपनी नौकरी
ये भी पढ़ें - MPI Report: पिछले नौ साल में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से हुए बाहर, UP, बिहार और MP में सुधरे हालात