
Dhar School in Bad Condition: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के धामनोद में स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Government English Medium School), जो जिले का पहला और सबसे प्रमुख इंग्लिश मीडियम स्कूल माना जाता है, इन दिनों बदहाल है. लगातार हो रही बारिश ने पूरे स्कूल परिसर को तालाब में बदल दिया है. नतीजा यह है कि पिछले 15 दिनों से स्कूल भवन पर ताला लगा हुआ है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. पिछले दो-तीन वर्षों से इस स्कूल की समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान भी आकर्षित किया जाता रहा है, लेकिन जवाबदार अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
स्कूल की क्लास छात्रावास में
इस स्कूल की हालत इतनी खराब है कि मजबूरी में विद्यालय की कक्षाएं पास ही के खाली छात्रावास के तीन कमरों में लगाई जा रही हैं. इस स्कूल में पहली से आठवीं तक के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन जलभराव ने पढ़ाई के माहौल को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. स्थानीय लोगों और शिक्षकों के अनुसार, स्कूल क्षेत्र के चारों ओर कई कॉलोनियां बस चुकी हैं. बारिश का पानी इन कॉलोनियों से महेश्वर रोड की नालियों में आता है और ढलान होने की वजह से सीधे स्कूल प्रांगण में भर जाता है.
ये भी पढ़ें :- लिव-इन पार्टनर को बीच सड़क गोलियों से भूना, पुलिस पर भी तानी पिस्तौल, ग्वालियर के VIP इलाके में खूब हुआ ड्रामा
ग्रामीणों की ये है शिकायत
यह कोई पहली बार की समस्या नहीं है. लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन वर्षों से हर बरसात में यही हालात बनते हैं. स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने कई बार मौखिक और लिखित आवेदन देकर प्रशासन से पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. नन्हें बच्चों को किताबों से पहले पानी से जंग लड़नी पड़ रही है. यह शासन-प्रशासन की गंभीर लापरवाही है. उनकी मांग है कि स्कूल परिसर से पानी की तत्काल निकासी की जाए और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ें :- श्राद्ध के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिल रहे कौवे, लेकिन उज्जैन के इस टीचर की आवाज पर आ जाता है पूरा झुंड