विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

एमपी के इस जिले में 'मुन्ना भाई' बिना लाइसेंस के चला रहे थे क्लीनिक, अब SDM ने किया सील

Action On Fake Clinic : छतरपुर में संचालित फर्जी क्लीनिकों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही ही. कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देश के बाद SDM अखिल राठौर ने तीन क्लीनिकों को सील कर दिया.

एमपी के इस जिले में 'मुन्ना भाई' बिना लाइसेंस के चला रहे थे क्लीनिक, अब SDM ने किया सील
छतरपुर में फर्जी क्लीनिक किए गए सील.

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश में सरकार फर्जी क्लीनिकों को लेकर सख्त रुख अपना ली है. वहीं, बुधवार को छतरपुर जिला प्रशासन ने विशेष अभियान के तहत एक्शन लिया है. इस दौरान बिना लाइसेंस, बिना डिग्री के क्लीनिकों का संचालन करने वालों की जांच की गई.पड़ताल में संबंधित दस्तावेज न मिलने की वजह से कार्रवाई की गई.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर पार्थ जायसवाल की थी. इसके बाद कलेक्टर ने कड़े निर्देश दिए. तो जिले भर में ऐसे तमाम फर्जीवाड़ा करने वाले, हॉस्पिटल्स, क्लीनिक संचालकों और मुन्ना भाइयों को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी.

नौगांव, हरपालपुर, बक्सवाहा में की गई कार्रवाई 

फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत प्रशासन ने छतरपुर शहर सहित जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिनों शहर के तीन क्लीनिकों को सील कर दिया. तो वहीं, नौगांव, हरपालपुर, बक्सवाहा,में चल रहे क्लीनिक पर भी कार्रवाई की गई.  छतरपुर SDM अखिल राठौर को एक और मुन्ना भाई जमीन बख्श की सूचना मिली थी कि बिना डिग्री,लाइसेंस के छतरपुर से दूर ग्रामीण इलाके ईशानगर में छोटा हॉस्पिटल, क्लीनिक चला रहा है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया

वैध दस्तावेज नहीं दे पाए क्लीनिक संचालक

सूचना मिलते ही SDM, तहसीलदार, पटवारी और पुलिस को लेकर पहुंच गए.रंगे हाथों मरीजों का इलाज करते पकड़ लिया. जब वैध दस्तावेज मांगे गए, तो क्लीनिक संचालक कुछ भी नहीं दे पाए, जिस पर क्लीनिक को तत्काल सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें- आयकर विभाग ने ITR जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फार्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close