
Commissioner Dr. Aanandji Singh Rape Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक बड़ी खबर है.यहां आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. एक महिला ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उपायुक्त आनंदजी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
इस संबंध में दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने NDTV को बताया कि डिप्टी कमिश्नर आनंदजी सिंह के खिलाफ गीदम थाने में मामला दर्ज हुआ है. महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप लगाए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई चल रही है.
दावा- 7 सालों से थे संबंध
महिला का दावा है कि साल 2018 से 7 सालों से डॉ.आनंदजी सिंह और उसके बीच संबंध थे. आनंदजी सिंह तब दंतेवाड़ा में सहायक आयुक्त थे. महिला ने दावा किया है कि शादी का झांसा देकर आनंदजी सिंह ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं महिला का ये दावा भी है कि इस बीच वह प्रेग्नेंट हुई तो उसका गर्भपात भी करवाया. महिला के इस दावे और शिकायत के बाद गीदम पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अफसरों ने बताया कि महिला गीदम थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह शादीशुदा है. लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है.
इस संबंध में NDTV ने डिप्टी कमिश्नर आनंदजी सिंह का भी पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया. लेकिन उनका फोन बंद मिला.
सीबीआई ने भी मारा था छापा
हालही में सीबीआई की टीम ने डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के ठिकानों पर छापेमार की कार्रवाई भी की थी. अब महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. गीदम थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी ये अभी गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें 'मालिक,अब तो दया करो...', मंच पर बैठे SDM के सामने साष्टांग दंडवत हुआ किसान, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें ढाबे में खाना खाने के लिए अचानक पहुंच गए CM साय, कहा- ये मुलाकातें मेरे लिए आत्मीयता हैं