विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 05, 2023

नर्मदापुरम: नागद्वारी मेला को लेकर कलेक्टर ने दिए कई निर्देश, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को पिपरिया से मटकुली एवं मटकुली से पचमढ़ी मार्ग में शोल्डर मरम्मत की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया और पचमढ़ी मार्ग में पड़ने वाले मोड़ों पर लेंस एवं रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए. 

Read Time: 3 min
नर्मदापुरम: नागद्वारी मेला को लेकर कलेक्टर ने दिए कई निर्देश, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
कलेक्टर नीरज सिंह ने पचमड़ी में आयोजित होने वाले नागद्वारी मेला को लेकर बैठक की
नर्मदापुर:

मध्यप्रदेश के नर्मदापुर जिले के कलेक्टर नीरज सिंह और पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने पचमड़ी में आयोजित होने वाले नागद्वारी मेला को लेकर बैठक की. कलेक्टर ने जिले के समस्त विभागों के साथ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और मेले में सुरक्षा, चिकित्सा, ट्रेफिक प्रबंधन, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए.  

मध्यप्रदेश के नर्मदापुर में 12अगस्त से 22अगस्त तक नागद्वारी मेला लगेगा. इसी कड़ी में शनिवार को संजय गांधी संस्थान, पचमढ़ी में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा और मेले के सुचारू संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए. 

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, यात्रियों को मेला स्थल पर ले जाने वाले टैक्सी - वाहनों में निर्धारित रेट लिस्ट चिपकाया जाए, श्रद्धालुओं से यात्री शुल्क ज्यादा न लिया जाए, श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए अस्थायी वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया जाए. परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा  कि मेला की अवधि के दौरान डबल डेकर बसों का पचमढ़ी में प्रवेश वर्जित किया जाए और परिवहन विभाग इस संबंध में आदेश भी जारी करे.

मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसलिए बड़े वाहनों को मटकुली पॉइंट पर ही रोका जाए. ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए. मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को पिपरिया से मटकुली एवं मटकुली से पचमढ़ी मार्ग में शोल्डर मरम्मत की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया और पचमढ़ी मार्ग में पड़ने वाले मोड़ों पर लेंस एवं रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए. 

मेला अवधि में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाए. मेले में तैनात बलों के लिए भोजन एवं रहने की भी बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मेला अवधि के दौरान साफ सफाई एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close