विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2024

बाइक चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था की जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, पूरे शहर का किया निरीक्षण

Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. शहर के हर चोक चौराहे पर हर दिन जाम जैसे हालातों का सामना करना पड़ता है. शहर से थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए भी लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

बाइक चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था की जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, पूरे शहर का किया निरीक्षण

Collector arrived for surprise inspection: मध्य प्रदेश के विदिशा में ट्रैफिक व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों की स्थिति काफी खराब है. वहीं शिकायत मिलने के बाद जिले के डीएम रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी खुद बाइक चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान दोनों पूरे शहर का निरीक्षण किया.

अतिक्रमण वाले इलाके का कलेक्टर ने लिया जायजा

दरअसल, डीएम रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक एसपी रोहित काशवानी यातायात थाने से लेकर डंडा पूरा से होते हुए बड़ा बाजार तिलक चौक माधव गंज रेलवे स्टेशन, पुराना जिला हॉस्पिटल रोड नीमताल और फिर तिलक चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण वाले इलाके का जायजा लिया. 

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि लोग दुकानों के सामने जो 10 फुट की जगह पर अतिक्रमण किए हुए हैं, इसे जल्द हटाया जाएगा. वन वे को लेकर प्लान किया जा रहा है. 

लगातार मिल रही थी शिकायत

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हमने आज टीम के माध्यम से बाइक पर सवार होकर विदिशा में पेट्रोलिंग की है. कुछ जगह पैदल जाकर भी जायजा लिया. यहां ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को यातायात की परेशानी ना हो. रेलवे स्टेशन से जो लोग बाहर जाते हैं उनको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है.

वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी का कहना है कि विदिशा की यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए हमने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है, जो गाड़ियां खड़ी हुई है उनकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है. हमने कुछ जगह चयनित की है, जिन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: CGPSC में बलौदाबाजार का डंका: रविशंकर वर्मा ने लहराया परचम, ऐसे बने इंजीनियर से प्रशासनिक अधिकारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close