विज्ञापन

Betul : क्लास की चटाई में हुई हलचल, 5 फीट की खतरनाक 'चीज' देख बच्चों की निकल गई चीख 

Cobra in Classroom : बच्चों के चीख पुकार मचने के बाद शिक्षक तुरंत समझ गए कि कुछ तो गलत है. उन्होंने सभी बच्चों को बाहर निकाला. हालांकि घटना में गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई... लेकिन अगर ज़रा भी देरी होती तो मासूम बच्चों की जान पर बन आती.

Betul : क्लास की चटाई में हुई हलचल, 5 फीट की खतरनाक 'चीज' देख बच्चों की निकल गई चीख 
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में एक जहरीले सांप के चलते हड़कंप मच गया. सांप स्कूल के एक कमरे में चटाई के नीचे छिपा हुआ था. बताया जा रहा है कि सांप 5 फीट लंबा था. बता दें कि मामला बैतूल जिले के भोगीतेड़ा प्राथमिक स्कूल से सामने आया है. ये घटना तब हुई जब एक छात्र ने अपना बैग खोला. जैसे ही उसने बैग की चेन खोली, उसने चटाई के नीचे देखा कि कुछ हलचल हो रही है. इसी बीच छात्र की नज़र बड़े खतरनाक सांप पर पड़ी. वह सांप बिल्कुल चुपचाप वहां छिपा हुआ था. फिर क्या था, छात्र डर गए और जोर से चिल्लाए. इसके बाद स्कूल की कक्षा में अफरा-तफरी मच गई.

सर्प मित्र ने पकड़ा सांप

Latest and Breaking News on NDTV

शिक्षक तुरंत समझ गए कि कुछ गलत है. उन्होंने फौरन सर्प मित्र को बुलाया. सर्प मित्र ने बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकाला. वह सांप क्लास के बाहर निकला और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. हालांकि घटना में गनीमत रही कि किसी को भी सांप से नुकसान नहीं हुआ. सर्प मित्र ने ये भी बताया कि हमें आस-पास की जगहों पर ध्यान रखना चाहिए. गर्मी के मौसम में खासकर सांप बहुत सक्रिय होते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !

• हे भगवान ! ये MP के सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, देखिए- कैसे शराब पीकर स्कूल में गिरा पड़ा 

सर्प मित्र ने बताया कि सांप कभी-कभी भोजन की तलाश में घरों और स्कूलों तक आ जाते हैं. ये सांप पहले घर में घूमा था, फिर स्कूल में चटाई के नीचे छिप गया. सर्प मित्र ने कहा कि सांप छिपने के लिए ऐसी ही जगहों को चुनते जिनसे लोग उन्हें देख नहीं पाते. वे कहीं भी जा सकते हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : 

• MP: शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचता है शिक्षक, अब कर दिया ये कांड, होगा बड़ा एक्शन

• शराबी गुरुजी ! बच्चों के सामने ही खोली बोतल, फिर नशे में कर दिया पेशाब; छात्रों के पैर पर ही सो गए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close