विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज, कहा-'BJP प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है'

CM Shivraj Singh Chauhan In Gwalior: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन के मन मे हैं. उनका स्नेह सदैव मध्य प्रदेश को मिलता रहा है.

ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज, कहा-'BJP प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार, 1 दिसंबर को ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जन-जन के मन मे हैं. उनका स्नेह सदैव मध्य प्रदेश को मिलता रहा है. सीएम चौहान आज शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) के साथ दतिया (Datia) जाएंगे.

जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही

ग्वालियर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेपी नड्डा एमपी और ग्वालियर की धरती पर पधार रहे हैं. उनका हृदय से स्वागत है. उनके नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन के मन मे हैं.डबल इंजिन की सरकार ने एमपी में प्रगति और विकास भी किया है और फिर हमारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति, जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, हमारे सभी कार्यकर्ताओं का अनअथक परिश्रम और जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ है.

'लाडली लक्ष्मी योजना' से 'लाडली बहना' तक...बहनों की बदल दी जिंदगी

शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र की योजनाएं चाहे वो 'पीएम गरीब कल्याण' योजना हो या 'पीएम गरीब किसान सम्मान निधि' हो, 'पीएम आवास योजना' हो या फिर मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं चाहे फिर 'लाडली लक्ष्मी योजना' या 'लाडली बहना' हो जिसने बहनों की जिंदगी बदल दी.

ये भी पढ़े: COP 28 : पीएम मोदी पहुंचे दुबई, भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी से लेकर लाडली बहना तक नारी सशक्तिकरण का एक लंबा सफर है, जिसने बहनों के हृदय में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अलग स्थान बनाया. इसके अलावा चाहे हमने पीएम सम्मान निधि में मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि जोड़ी, मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना हो  ऐसी अन्य योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी फिर शानदार बहुमत प्राप्त करने जा रही है.

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले सीएम- भाजपा जिन्दावाद

शिवराज सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या वो पांचवी बार भी पार्टी की कमान संभलकर मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. हालांकि इस सवाल पर सीएम शिवराज यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि भारतीय जनता पार्टी जिन्दावाद.

ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका स्वागत किया. नड्डा एयरपोर्ट से सीधे होटल उषा किरण पैलेस पहुंचे. यहां दो घंटे विश्राम करने के बाद दोपहर तीन बजे दतिया के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि दतिया में सीएम शिवराज मां पीताम्बरा पीठ पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

ये भी पढ़े: BJP-कांग्रेस कर रहीं है MP में जीत का दावा: कमलनाथ बोले- देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close