विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

COP 28 : पीएम मोदी पहुंचे दुबई, भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखिए वीडियो

दुबई में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा. हम शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है."

COP 28 : पीएम मोदी पहुंचे दुबई, भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखिए वीडियो

PM Modi in UAE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP-28 Summit) में हिस्सा लेने के लिए देर रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे.  एयर पोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (WCAS) में भागीदारी के अलावा, वैश्विक नेताओं (Meeting With Global Leaders) के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की दुबई यात्रा से पहले भारतीय प्रवासी की सदस्य (Member of Indian diaspora) संजय गगरानी ने कहा, "इस समय यहां दुबई में एक उत्सव जैसा माहौल है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री दुबई पहुंच रहे हैं. ये यहां एक लघु भारत की तरह है और हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं." पीएम मोदी के स्वागत और उनकी एक झलक पाने के लिए प्रवासी भारतीय की भीड़ देखने को मिली, जहां तरह की पोशाक, डांस और गीत भी देखने को मिले.

दुबई पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

दुबई में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा. हम शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है."

देखिए पीएम का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की जहां उन्होंने भारतीय नृत्य का आनंद भी उठाया. दुबई में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय प्रवासी के एक सदस्य ने बताया, "मैं UAE में 20 साल से रह रही हूं लेकिन फिर भी आज ऐसा लगा कि अपना कोई इस देश में आया है." 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के स्वागत से अभिभूत होकर ट्वीट किया, "दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से बहुत प्रभावित हूं. उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है."

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबई पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, इसके साथ ही देश भक्ति गाने भी सुनाए.

यह भी पढ़ें : मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी संगठन UNLF ने डाले हथियार, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, यहां देखिए वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close