PM Modi in UAE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP-28 Summit) में हिस्सा लेने के लिए देर रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. एयर पोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (WCAS) में भागीदारी के अलावा, वैश्विक नेताओं (Meeting With Global Leaders) के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की दुबई यात्रा से पहले भारतीय प्रवासी की सदस्य (Member of Indian diaspora) संजय गगरानी ने कहा, "इस समय यहां दुबई में एक उत्सव जैसा माहौल है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री दुबई पहुंच रहे हैं. ये यहां एक लघु भारत की तरह है और हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं." पीएम मोदी के स्वागत और उनकी एक झलक पाने के लिए प्रवासी भारतीय की भीड़ देखने को मिली, जहां तरह की पोशाक, डांस और गीत भी देखने को मिले.
दुबई पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
दुबई में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा. हम शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है."
Landed in Dubai to take part in the COP-28 Summit. Looking forward to the proceedings of the Summit, which are aimed at creating a better planet. pic.twitter.com/jnHVDwtSeZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
देखिए पीएम का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की जहां उन्होंने भारतीय नृत्य का आनंद भी उठाया. दुबई में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय प्रवासी के एक सदस्य ने बताया, "मैं UAE में 20 साल से रह रही हूं लेकिन फिर भी आज ऐसा लगा कि अपना कोई इस देश में आया है."
#WATCH | UAE: Cultural performance by members of Indian Diaspora as PM Modi arrived at hotel in Dubai pic.twitter.com/lBwLtBtcnA
— ANI (@ANI) November 30, 2023
#WATCH | UAE: Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian Diaspora gathered at a hotel in Dubai. pic.twitter.com/Yxc3WCOIyK
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Landed in Dubai to take part in the COP-28 Summit. Looking forward to the proceedings of the Summit, which are aimed at creating a better planet." pic.twitter.com/aFC2Uo6u2i
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Deeply moved by the warm welcome from the Indian community in Dubai. Their support and enthusiasm is a testament to our vibrant culture and strong bonds. pic.twitter.com/xQC64gcvDJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबई पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, इसके साथ ही देश भक्ति गाने भी सुनाए.
यह भी पढ़ें : मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी संगठन UNLF ने डाले हथियार, अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, यहां देखिए वीडियो