विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2025

CM Rise School: निर्माणाधीन स्कूल की छत पर चढ़ गया सांड, घंटों वहीं करता रहा चहलकदमी, ऐसे लाया गया नीचे

CM Rise Shivpuri: शिवपुरी के एक निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल की छत पर एक आवारा सांड चढ़ गया. तीसरी मंजिल पर उसकी छत पर कई घंटों तक ये सांड चहलकदमी करता रहा. आइए आपको इस अनोखे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

CM Rise School: निर्माणाधीन स्कूल की छत पर चढ़ गया सांड, घंटों वहीं करता रहा चहलकदमी, ऐसे लाया गया नीचे
सीएम राइज की छत पर चढ़ा सांड

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत बनने वाले नए निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) को बनते हुए देखने का अनोखा शौक एक आवारा सांड (Bull) को उसकी तीसरी मंजिल तक ले गया. यह सांड इस निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग की एक के बाद एक सीढ़ी चढ़ता हुआ तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया, जहां से इसे नीचे उतरने का रास्ता समझ नहीं आया, तो घंटों उसी छत पर चहलकदमी करता रहा. सांड की मौजूदगी को जब मजदूरों ने ठेकेदार से बताया, तो वह मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे इस आवारा सांड को नीचे उतारा गया.

तीन घंटे के बाद बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा गया आवारा सांड

किसी तरह मजदूरों की नजर से छुपा कर यह सांड पहले स्कूल की पहली मंजिल पर पहुंचा, फिर दूसरी पर और फिर तीसरी मंजिल पर... वहां उसे रास्ता दिखाई नहीं दिया कि कैसे नीचे उतरे, तो यह उसी छत पर घूमता रहा. तीन घंटे के बाद मजदूर इकट्ठा हुए और फिर जैसे-तैसे इस निर्माणाधीन बिल्डिंग से सांड को नीचे उतारा गया.

ये भी पढ़ें :- MP Honey Trap Case: कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका

वायरल हुआ वीडियो

शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत बनने वाले सीएम राइज स्कूल की इमारत निर्माणाधीन है. इमारत की तीसरी मंजिल पर एक आवारा सांड के चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- इंदौर में शराबी लड़कों के लिए पुलिस से उलझ पड़ी लड़कियां, थाने में जमकर हुआ हंगामा !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close