विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

MP: CM मोहन यादव आज लेंगे चार संभागों की समीक्षा बैठक, नए साल के लिए बनाई जाएगी रणनीति

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव  सोमवार को चार संभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. सीएम रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. 

MP: CM मोहन यादव आज लेंगे चार संभागों की समीक्षा बैठक, नए साल के लिए बनाई जाएगी रणनीति

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) नए साल से पहले एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच  मुख्यमंत्री मोहन यादव  सोमवार, 30 दिसंबर को चार संभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. सीएम रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. 

विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

सीएम मोहन सबसे पहले रीवा और शहडोल संभाग की बैठक लेंगे. यह बैठक दोपहर 2 बजे होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे ग्वालियर और चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.

जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव विकास कार्यों और पिछले दिए गए टारगेट को लेकर बैठक में समीक्षा लेंगे. इस दौरान आने वाले नए साल यानी 2025 को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी. बता दें कि सीएम मोहन यादव लगातार अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं.

ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close