Flag off To PM Sri Paryatan Vayu Seva: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हवाई मार्ग से पहुंचने की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डा. मोहन यदाव पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ करेंगे. गुरूवार सुबह 9 बजे सीएम मोहने राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
भोपाल एयरपोर्ट पर सीएम मोहन करेंगे टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ
सीएम मोहन पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किए जा रहे टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास देंगे. इस दौरान समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन भी मौजूद रहेंगे.
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के 8 शहरों को जोड़ा जाएगा
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहरों को जोड़ा जाना है. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
पर्यटन के क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा एमपी
सीएम मोहन द्वारा मध्य प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुभारंभ के बाद एमपी पर्यटन के क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बन जाएगी. प्रदेश में पर्यटन कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए जा रहे इस वायु सेवा के शुरू होने से पर्यटकों के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में कम समय लगेगा.
ये भी पढ़ें-फिर से शुरू होगा रीवा एयरपोर्ट, जानें- यहां से कहां के लिए भर सकेंगे उड़ान