विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

'अयोध्या में राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा', CM यादव बोले- कांग्रेस के कुछ नेताओं को हो रहा कष्ट

सीएम यादव ने कहा, '22 तारीख को एक नया इतिहास बन रहा है. जिन्होंने हमारे देवस्थान को नष्ट किया था यह उनके मुंह पर तमाचा है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू-मुस्लिम हम सभी भाई मिलकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को यह कष्ट है कि अपने तोड़ा क्या था और बना क्या रहे हैं.'

'अयोध्या में राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा', CM यादव बोले- कांग्रेस के कुछ नेताओं को हो रहा कष्ट
रायसेन में सीएम यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम तामोट में स्थित सागर मैन्यूफेक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड की नवीन निवेश परियोजना का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नंबर वन राज्य बने इसके लिए सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए गए हैं. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे, अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे, हम इस प्रबंध में भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम सभी भाई भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) के लिए आगे बढ़ रहे हैं और कांग्रेस के कुछ नेताओं को कष्ट हो रहा है. 

सीएम यादव ने मंच से कहा कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश चौमुखी विकास की ओर बढ़े, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नंबर वन राज्य बने, यह हम सब का प्रयास होना चाहिए. सरकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हमने प्रयास किया है. पुलिस का डर आम जनता के मन से हटे और अपराधियों के मन में पुलिस का डर बैठे हम इस प्रबंधन में लगे हुए हैं. 'गरीब आदमी की सुनवाई, गरीब आदमी का सम्मान' हमारी इच्छा इस भाव को लगातार बनाए रखने की है. 

यह भी पढ़ें : Leopard In Anuppur: तेंदुए की आंख-मिचौली से पशुपालक परेशान, वन विभाग दे रहा समझाइश

'22 तारीख को बनने जा रहा इतिहास'

उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने की है. हम नई व्यवस्थाओं को भी जोड़ रहे हैं. भोजपुर विधायक की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि तामोट औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम यादव ने कहा, '22 तारीख को एक नया इतिहास बन रहा है. जिन्होंने हमारे देवस्थान को नष्ट किया था यह उनके मुंह पर तमाचा है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू-मुस्लिम हम सभी भाई मिलकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को यह कष्ट है कि अपने तोड़ा क्या था और बना क्या रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : Balrampur News: धान खरीदी केंद्र में मंडी अधिकारी कर रहे मनमानी, परेशान किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

'पूरे देश ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत'

मोहन यादव ने कहा, 'अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? अभी भी तुम्हारे मन में कष्ट है, अभी भी पेट दुख रहा है. इसी भाव के कारण देश में कई दंगे हुए और लोगों की जान गई. मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहूंगा, जहां पांच जजों की बेंच में हिंदू भी थे और मुस्लिम भी थे लेकिन माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति ही होते हैं. कांग्रेस ऐसे भाषण दे रही है जिससे न्यायाधीश के न्याय पर भी सवाल उठता है. नरेंद्र मोदी की सरकार में कोर्ट ने फैसला दिया जिसका पूरे देश में स्वागत हुआ.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close