
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ साल पहले एक महिला के शव के साथ कथित दुर्व्यवहार के खुलासे के बाद 25 वर्षीय एक पुरुष को बुधवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए टेक्निकल टीम को महिला के शव से छेड़छाड़ का वीडियो दिखा. उन्होंने प्रभारी बीएमओ को इसकर जानकारी दी. उसके बाद यह मामला कलेक्टर तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने एक समिति बनाकर जांच करने के आदेश दिए. घटनाक्रम से जुड़े चार वीडियो सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
CCTV में कैद हुई घटना सच्चाई जांची गई
समिति ने वीडियो की सच्चाई जांची. घटनास्थल का वेरिफिकेशन कराया. अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला. मंगलवार को कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के अलग-अलग अंश सामने आने से मामला उजागर हुआ.
इसे स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी चूक माना जा रहा है.
पुलिस ने क्या कहा?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े वीडियो 18 अप्रैल 2024 के हैं. उन्होंने बताया कि महिला के शव के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 25 वर्षीय एक पुरुष को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड विधान की धारा 297 (मानव शव का अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना का पुराना फार्म अब नहीं चलेगा, नया नियम लागू, ऐसा है फीस स्ट्रक्चर
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27 फीसदी आरक्षण पर फिर टली सुप्रीम सुनवाई; कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : IMC 2025: डिजिटल इंडिया में सैटकॉम क्रांति; सिंधिया ने कहा- PM मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व का ‘पेससेटर'