विज्ञापन

Pulse Polio Campaign: सीएम यादव आज भोपाल से करेंगे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत,  18 जिलों में चलेगा

MP Pulse Polio Campaign: पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 39 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रदेशभर में 24 हजार बूथ बनाए गए हैं.

Pulse Polio Campaign: सीएम यादव आज भोपाल से करेंगे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत,  18 जिलों में चलेगा

Pulse Polio Campaign: मध्य प्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल में इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान प्रदेश के 18 जिलों में 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं.

अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 39 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रदेशभर में 24 हजार बूथ बनाए गए हैं. 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स को अभियान में शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बच्चों को पोलियो की खुराक हर बूथ पर दी जाएगी, साथ ही घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी. पल्स पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रहेगी. बता दें कि सीएम मोहन यादव कई मौकों पर कह चुके हैं कि प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने प्रदेश के सभी माता-पिताओं से अपील की है कि उनका बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे. उसे दवा जरूर पिलाएं.

आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के बाद सीएम यादव सुबह 11 बजे मानस भवन पहुंचेंगे, जहां महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 2:10 बजे श्योपुर पहुंचेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर के देपालपुर में आयोजित भावांतर योजना के आभार कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2:30 बजे लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने हजारेश्वर मेला मैदान में पहुंचेंगे. 4:10 बजे श्योपुर से ग्वालियर जाएंगे. इसके बाद शाम 4:15 बजे दिल्ली रवाना होंगे. द‍िल्‍ली में सीएम यादव केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, ड्यूटी के दौरान चपेट में आया, सर्च ऑपरेशन शुरू

ये भी पढ़ें: 'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

ये भी पढ़ें: ''मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close