Mohan Yadav Exclusive : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री ने आज NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Puglia) से खास बातचीत की. इस दौरान CM यादव ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में मध्य प्रदेश में BJP के जीतने की बात कही. इंटरव्यू में CM यादव ने प्रदेश के मेन विजन को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश को केंद्र से भरपूर मदद मिल रही है. हमारा मेन फोकस महिलाओं के रोजगार, किसानों व शिक्षा के क्षेत्र पर हैं. हम शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव कर रहे हैं. प्रदेश में BJP की सरकार बनाने वाली हैं. हम किसानों के लिए खेती के अलावा भी कुछ सेक्टर को बढ़ाएंगे जिससे उनकी आय बढ़ सकें.इस बातचीत में जब CM यादव से OBC रिजर्वेशन और सत्ता में परिवाद को लेकर पूछा गया तो उन्होंने INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
OBC रिजर्वेशन हमारे लिए एक अहम मुद्दा
CM यादव से कहा गया कि अब एक राजनीतिक सवाल की ओर रुख करते हैं. OBC रिजर्वेशन एक बड़ा मुद्दा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी 2 दिन पहले भी कहा था कि ये रिजर्वेशन रहने वाला है. इस पर आपके क्या विचार है... और BJP इसमें क्लियर है क्या? इस सवाल के जवाब में CM ने कहा, "BJP सब चीज में क्लियर है. BJP पर आरोप जान-बूझ कर डाले जाते हैं. BJP को ये लोग OBC विरोधी बताते हैं. जो पार्टी OBC मुख्यमंत्री दे रही है...जो पार्टी OBC प्रधानमंत्री दे रही है... वो पार्टी कहां से OBC विरोधी हो गई." CM यादव ने आगे कहा कि BJP ऐसा नहीं कहती है. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो बड़ी अच्छी बात कही है कि गरीब, युवा, महिला और किसान... हमारे पास ये 4 जातियां हैं. उसमें सारी बात आ जाती है. हमें अगर लोकतंत्र को बचाना है. समाज में बीते समय की कठिनाइयों से पार पाना है तो अपने विवेक को विकसित करना होगा.
विपक्ष परिवारवाद से नहीं आ पा रहा बाहर
मोहन यादव
ऐसे में BJP में सर्वाधिक रूप से लोकतंत्र है. उसमें BJP जनता का पूरा सहयोग करती है... संविधान की भी चिंता करती है और सभी वर्ग की सुनती है. CM यादव ने कहा कि हमें भारत के मान-सम्मान की चिंता है. उसके लिए हम दुनिया भर में भारत की छवि बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
**Exclusive Interview: सीएम यादव ने पेश किया MP के विकास का रोडमैप, बोले अब इन उद्योगों पर है फोकस