डॉ. मोहन यादव के जन्मदिन पर बड़े नेताओं ने दी बधाई
CM Mohan Yadav Age: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने आज के दिन, 25 मार्च 2025 को, अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं. सीएम मोहन यादव को लोग कई जनता की सेवा करने वाले नेता के रूप में मानते हैं. इस खास मौके पर प्रदेश समेत देश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी, अमित शाह समेत शिवराज सिंह ने भी सीएम यादव के लिए मंगलकामना के साथ ट्वीट किया.
Birthday wishes to Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav Ji. He has undertaken numerous initiatives to improve the lives of the people of MP. May he be blessed with a long and healthy life in service of the people.@DrMohanYadav51
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2025
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक पहल-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक पहल की हैं. ईश्वर उन्हें जनता की सेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.' दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम यादव को जन्मदिन की बधाई दी.
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2025
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।
आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :- Polluted Water: नल तो है लेकिन जल नहीं, गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं इस गांव के लोग
मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं-शिवराज सिंह
एमपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सीएम मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं...' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने लिखा, 'जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित, मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें :- Summer Special Trains: इस बार रेलवे चलाएगा 1200 समर स्पेशल ट्रेनें, इन तीन राज्यों को होगा सबसे ज्यादा फायदा