विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Polluted Water: नल तो है लेकिन जल नहीं, गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं इस गांव के लोग

Chhattisgarh Water Pollution: धमतरी जिले के एक गांव के लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां लोग घर से एक किलोमीटर दूर जाकर पीने के लिए पानी लेकर आते हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Polluted Water: नल तो है लेकिन जल नहीं, गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं इस गांव के लोग
पीने का पानी की परेशानी को लेकर महिलाओं ने की कलेक्टर से शिकायत

Dhamtari News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के ग्राम कुमड़ा में लोगों को पीने का साफ पानी (Clean Water) नहीं मिल पा रहा है. लोगों को पीने का पानी (Drinking Water problem) लेने के लिए 1 किमी दूर जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को पानी को लेकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. अपनी इस परेशानी को लेकर गांव की महिलाओं ने जिला अपर कलेक्टर से इसकी शिकायत की. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. 

धमतरी जिला कलेक्टर ऑफिस

धमतरी जिला कलेक्टर ऑफिस

कलेक्टर के पास पहुंची महिलाएं

कुमड़ा गांव की महिलाएं काफी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची हुई थी. महिलाओं का कहना था कि उनके गांव में पानी की समस्या बनी हुई है. कई सालों से लोग अपने घर में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. उनका कहना है कि गांव में जो नल लगे हुए हैं, उनमें से गंदा पानी आता है और गांव के एक किलोमीटर दूर पंचायत में लगे बोर से लोग पानी लाने को मजबूर हैं.

कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं

कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं

हैंडपंप से आता है गंदा पानी

परेशान महिलाओं ने बताया कि गांव के हैंडपंप से पानी बहुत ही देरी के बाद आता है और पानी बहुत ही गंदा लाल रंग में निकलता है. इससे गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. इस परेशानी से जल्द छुटकारा पाने के लिए लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई हैं.

ये भी पढ़ें :- प्रशिक्षु ऑर्मी ऑफिसर की किडनैपिंग और महिला मित्र से गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

महिलाओं की शिकायत के बाद अपर कलेक्टर रीता यादव ने कहा कि महिलाओं ने लाल पानी की शिकायत की है. इसको लेकर संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. मामला साफ होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- फोटो खिंचवाने के लिए नदी की सफाई कर रहे कलेक्टर, अरपा नदी के संरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close