
Summer Holiday Special Trains: पूरे भारत में मई-जून का महीना खुद में एक त्योहार की तरह होता है. इस समय देश के लगभग हर स्कूल में गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacations 2025) हो जाती हैं, जिसके बाद लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने एक खास तैयारी कर ली है. मध्य और पश्चिमी रेलवे (Central and Western Railways) कुल 1200 समर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के संचालन के लिए अपनी कमर कस रहा है. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो इनका परिचालन 1 अप्रैल 2025 से ही शुरू हो जाएगा. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों में लगभग 300 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे, जो विशेष रूप से सामान्य और मजदूर वर्ग के लिए मददगार होंगे.

पश्चिमी रेलवे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन
पश्चिमी और मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो पश्चिमी रेलवे में कुल 29 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 930 ट्रिप चलाई जाएंगी, जबकि सेंट्रल रेलवे 356 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. पश्चिमी रेलवे की 16 जोड़ी ट्रेनें 376 ट्रिप के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. इसके अलावा, सात जोड़ी ट्रेनें 140 ट्रिप के साथ पूर्वी राज्यों, जैसे, बिहार, ओडिसा और पश्चिम बंगाल के लिए चलाई जाएगी. साथ ही, दो जोड़ी ट्रेनें 106 ट्रिप के साथ तेलंगाना और कर्नाटक के लिए चलाई जाएगी.

मध्य रेलवे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन
भारतीय रेलवे के सेंट्रल डिवीजन ने 356 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इसमें खास तौर से मुंबई-नागपुर/करमाली/तिरुवनंतपुरम के बीच यात्रियों की संख्या मैनेज करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएगी. इसके साथ ही, पुणे-नागपुर और दौंड-कलबुर्गी और नांदेड़ के बीच भी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- UPS: एक अप्रैल से लागू हो रही है नई पेंशन स्कीम, 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी डिटेल
इस खास सेवा में CSMT-Nagpur-CSMT bi-weekly special के 50 ट्रिप, CSMT-Karmali-CSMT weekly special के 18 ट्रिप, LTT-Karmali (Goa) weekly special के 18 ट्रिप, LTT-Thiruvananthapuram North-LTT weekly special के 18 ट्रिप, Pune-Nagpur-Pune weekly superfast AC special के 24 ट्रिप, Pune-Nagpur-Pune weekly superfast special के 24 ट्रिप, Daund-Kalaburagi unreserved special के 128 ट्रिप और Daund-Kalaburagi unreserved special के 52 ट्रिप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- Government Jobs 2025: यहां 15,000 पदों पर आई बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें