विज्ञापन

दीपावली पर CM मोहन यादव का निवाड़ी को 332 करोड़ का तोहफा, ओरछा में श्री रामराजा लोक के दूसरे फेस का भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण का भूमिपूजन किया और 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओरछा को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा.

दीपावली पर CM मोहन यादव का निवाड़ी को 332 करोड़ का तोहफा, ओरछा में श्री रामराजा लोक के दूसरे फेस का भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक और धार्मिक नगर ओरछा में बुधवार का दिन दीपावली की चमक से भी ज्यादा उजाला लेकर आया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण का भूमिपूजन किया और 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देकर निवाड़ी जिले को उत्साह से भर दिया. यह सिर्फ विकास नहीं, बल्कि आस्था और प्रशासन का संगम था. जहां परंपरा, पर्यटन और प्रगति एक साथ मंच पर दिखे.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब बुधवार को ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दरबार पहुंचे तो पूरा परिसर भक्ति, उल्लास और विकास की नई कहानी लिखने को तैयार था. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए और जुझार सिंह महल का भ्रमण करते हुए श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने श्री रामराजा लोक फेस-2 के भूमिपूजन की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामराजा सरकार की नगरी को अब विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा. यह विकास हमारी संस्कृति और श्रद्धा दोनों को और ऊंचाई देगा. मुख्यमंत्री ने 257 करोड़ 95 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए.

Latest and Breaking News on NDTV

लोकार्पित परियोजनाएं

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 103 दुकानों एवं प्लाजा का निर्माण, राय प्रवीण महल गार्डन का संरक्षण व प्रकाश व्यवस्था, लक्ष्मी मंदिर और राजा महल का इल्यूमिनेशन, कटीला दरवाजा से जहांगीर महल तक पाथवे और हेरिटेज स्ट्रीट लाइट पोल, सांदीपनि विद्यालय असाटी, गोराखास और देवेन्द्रपुरा मार्गों का नवीनीकरण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कंट्रोल रूम का लोकार्पण और 50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास भवन और उप तहसील तरीचरकलां का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ लोक निर्माण, पर्यटन, उच्च शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के 5 प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया जिनकी कुल लागत 257 करोड़ 95 लाख रुपए है.

वृद्धों के साथ बैठकर किया भोजन 

श्री रामराजा वृद्धाश्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन किया. इस दृश्य ने कार्यक्रम को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ दिया. ओरछा के लोगों ने मुख्यमंत्री के इस सादगीपूर्ण व्यवहार का दिल खोलकर स्वागत किया.

मीडिया से चर्चा में बोले मुख्यमंत्री 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि ओरछा में धार्मिक र्प्यटन को बढ़ाने और श्रीरामराजा सरकार के बारे में सभी को अवगत कराने के लिये मध्यप्रदेश शासन ने भक्तों के लिये रामराजा लोक के विस्तार की योजना बनाई. इसके पहले चरण का लोकार्पण और दूसरे चरण का भूमिपूजन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे है. उन्होंने कहा कि मैं उस लोक की कल्पना कर रहा हूं, जिसके कारण बाबा महाकाल के आशीर्वाद से प्रदेश के 18 लोकों में यह आनंद की वर्षा हो रही है. इसमें खासकर बुंदेलखंड का इलाका है, जो उत्तरप्रदेश से सटा हुआ है और देवस्थान के लिये जाना जाता है.

उन्होंने कहा इस क्षेत्र के विकास लिये मध्यप्रदेश शासन से जो होगा वो करेंगे, भगवान रामजी का ही सब कुछ दिया हुआ है. उनकी कृपा हम सब पर है. आज पुष्य नक्षत्र भी है और संयोग है. मुझे ऐसा बताया गया है कि महारानी पुष्य नक्षत्र ही के दिन भगवान रामजी को अयोध्या से लाई थी. उनके आशीर्वाद से ही हमारी सरकार एक ओर नये चरण कि विकास की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने सभी को बधाई दी. इसके अलावा विस्थापितों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.

सही मायनों में देखा जाए तो दिवाली आज ही मन रही: सीएम 

रामराजा सरकार और गोपाल कृष्ण भगवान की जय से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभा को संबोधित करने की शुरूआत की. उन्होंने दोनों हाथों से जनता को प्रणाम किया और कहा आज ओरछा को सौगात देने में बड़ा आनंद आया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का लाखों साल पुराना इतिहास, जब भगवान रावण का अंत कर अयोध्या आए होंगे जो आनंद बरसा होगा वो आनंद यहां बरस रहा है. 500 साल पहले महारानी अपनी साधना के बल पर बेतवा नदी के किनारे ओरछा धाम को धन्य करते हुए हमारे भगवान को राजा के रूप में लाकर हमें धन्य कर दिया. उन्होंने कहा कि 500 साल पुराना इतिहास आज फिर से जीवंत हो रहा है.

रामराजा लोक के पहले चरण का लोकार्पण और दूसरे चरण का भूमिपूजन दिवाली के पांच दिन पहले हो रहा है. सही मायनों में देखा जाए तो दिवाली आज ही मन रही है. यह दृश्य देख कर हम सभी की पीढ़ियां तर गई. उन्होंने कहा रामराजा धाम आनंद में डूबा है.

हरदौल और जुझार सिंहजी का महल, बारागढ़ी, फव्वारा, कचहरी सभी आनंद में डूबे है. हजारों करोड़ों की संख्या में भगवान राम के भक्त दौड़े दौड़े ओरछा धाम आएंगे. मध्यप्रदेश को सौगात देने के लिये मंच से मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज के संघर्ष और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भगवान राम वहां मुस्कुरा रहे है. उनका आशीर्वाद हमें यहां मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जब जब भी हम जय श्रीराम बोलते है तब हमारे विरोधियों को कष्ट होता है और उनके पेट में दर्द होता है. वो कांग्रेसी प्रमाणा मांगते थे और कहते थे कि किसने देखा भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ है. कांग्रेसियों ने कहा कि कहां के राम कैसे आये यह किसने देखा, दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है यह पाप कांग्रेसियों ने अपने सर पर लिया है. हमारा सौभाग्य है कि भगवान राम वहां भी मुस्कुरा रहे है और यहां भी मुस्कुरा रहे है.

भगवान की कृपा से जिसके हाथ में यश देना है भगवान भी उसी को देते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि भगवान राम का यह धाम भी जगमगाएगा. 11 साल चित्रकुट में भगवान ने वनवास काल में गुजारे, इसके बाद उन्होंने तुलसीदासजी का दोहा सुनाया तुलसीदास के घाट पर भयी संतन की भीड़, तुलसीदास चंदन घीसत तिलक देत रघुवीर. मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकुट के लिये भी 2200 करोड़ की योजना का शुभारम्भ कर रहे है. भगवान राम ने जहां जहां पूरे प्रदेश में श्रीरामवन पथ गमन, भगवान जिस जिस मार्ग से गुजरे उस प्रत्येक मार्ग को तीर्थ बनाया जाएगा.

भगवान राम उत्तर से दक्षिण तक गये यहां अयोध्या से प्रारंभ कर दक्षिण में लंका तक और भगवान कृष्ण 5000 हजार साल पहले पूर्व से पश्चिम द्वारका तक गये. दोनों देवताओं ने देश का नक्शा समझा दिया. भगवान कृष्ण ने भी जहां जहां लिलाये की है वो धाम भी तीर्थ बनेगा. उन्होंने कहा जहां भगवान कृष्ण की शिक्षा हुई, जानापाव पहाड़ी सभी का सौंदर्यकरण होगा. ओरछा को दी जाने वाली सौगातों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला. उन्होंने लाड़ली बहनों और किसानों को भी नमस्कार किया. लाड़ली बहन योजना की राशि और किसानों को दी जानी वाली राशि पर भी प्रकाश डाला.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में केन बेतवा जोड़ों अभियान के बाद पूरा बुंदेलखंड पंजाब हरियाणा को पीछे छोड़ने वाला है. यहां से हो रहे पलायन की स्थितियां उन्होंने खत्म होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही निवाड़ी में स्टील प्लांट का लोकार्पण करने के लिए आ रहा हूं. यहां पर ढेरों फैक्ट्री लग रही है, यहां के पूरे क्षेत्र का विकास होगा.

रामराजा लोक के विस्थापित लोगों के जीविका और रोजगार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने मीडिया को किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया. गौरतलब है कि रामराजा लोक निर्माण मे में एक सैकड़ा से अधिक लोग व्यवस्थापित हुए और होंगे उनके रोजगार और विस्थापन नीति पर मुख्यमंत्री जी ने कोई जवाब नहीं दिया.

प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तारीफ 

मुख्यमंत्री का ओरछा दौरा और पुष्य नक्षत्र एक ही दिन था ऐसे में जिले के कलेक्टर जमुना भिड़े और एसपी राय सिंह नरवरिया ने पुष्य नक्षत्र में भक्तों की सुविधा और मुख्यमंत्री की  प्रोटोकॉल का बखूबी मैनेजमेंट किया जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना भी उनके साथ कदमताल करते दिखे.

मुख्यमंत्री ने निवाड़ी को अन्य सौंगातें भी दीं

निवाड़ी विधायक अनिल जैन की मांग पर मुख्यमंत्री ने नेगुआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने और उबोरा व पुछीकरगुंवा मार्ग बनाने की घोषणा की. ओरछा मडोरा मार्ग चौड़ीकरण की भी घोषणा की. निवाड़ी को नगर पालिका को दर्जा देने पर मुख्यमंत्री ने परीक्षण की बात कही. वहीं निवाड़ी और ओरछा को हवाई सेवा से भी जोड़ने की बात कही. इस दौरान मंच पर प्रभारी मंत्री और ग्वालियर विधायक नारायण कुशवाहा, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर के पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया, प्रभारी विरेंद्र राणा मौजूद रहे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close