विज्ञापन

सीएम मोहन ने उज्जैन में 369 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात, कार हादसे में शिकार पुलिसकर्मियों के परिजनों को सौंपे 1-1 करोड़ के चेक

Ujjain News: उज्जैन दौरे के दौरान सीएम यादव कार हादसे में मौत के शिकार होने वाले टीआई अशोक शर्मा के घर पहुंचे और तीनों पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को एक-एक करोड़ के चेक भेंट किए.

सीएम मोहन ने उज्जैन में 369 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात, कार हादसे में शिकार पुलिसकर्मियों के परिजनों को सौंपे 1-1 करोड़ के चेक

CM Dr. Mohan Yadav Ujjain Visit: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे. यहां उन्होंने 369.11 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ अन्य कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान सीएम यादव कार हादसे में मौत का शिकार होने वाले टीआई अशोक शर्मा के घर पहुंचे और तीनों पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को एक-एक करोड़ के चेक भेंट किए.

सर्वविदित है कि 7 जून की रात बड़े पुल से एक कार क्षिप्रा नदी में गिर गई थी. हादसे में कार में सवार उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल की मौत हो गई थी. सीएम डॉ. यादव रविवार को उज्जैन पहुंचते ही शर्मा के पिपली नाका स्थित घर पहुंचे. यहां उन्होंने शर्मा, निनामा और पाल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद शर्मा की पत्नी, पाल के पिता अशोक पाल और निनामा के परिवार को राहत स्वरूप एक-एक करोड़ के चेक भेंट किए.

369.11 करोड़ के कार्यों के भूमि पूजन

सीएम डॉ. यादव रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे. सबसे पहले वह वीडी मार्केट में कन्या भोज में पहुंचे. इसके बाद दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास पहुंचे. यहां विधि विधान से  369.11 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया और रिमोट से सभी कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं का पूजन भी किया. आयोजन में विधायक सतीश माली, निगम सभापति कलावती यादव, सांसद उमेशनाथ, महापौर मुकेश टटवाल, आनंद खींची आदि उपस्थित थे. शाम के वक्त सीएम यादव बंगाली कॉलोनी और ऋषि नगर के गरबा आयोजन में शामिल हुए.  

इन कार्यों का किया शिलान्यास

  • 134.97 करोड़ रुपये की लागत से कलेक्टर कार्यालय भवन का निर्माण.
  • 74.57 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के 4 ब्रिज निर्माण.
  •  49.10 करोड़ रुपये की लागत से मुल्लापुर में 50 कक्षों के नए सर्किट हाउस का निर्माण.
  • माधवनगर अस्पताल में 24.08 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन कार्य.
  • 20.58 करोड़ रुपये की लागत से 6 स्थानों पर नए विश्राम गृहों का निर्माण.
  • 19.18 करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीय जेल आवास गृहों का निर्माण.

यह भी पढ़ें-  झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ
 

बदलते दौर में बदला समय

नए कलेक्टर भवन सहित 369 करोड़ के कार्यों के भूमिपूजन के बाद सीएम यादव ने बताया कि अब सात मंजिला कार्यालय बनेगा, जिसमें एसपी, कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी एक स्थान पर बैठेंगे. जिससे लोगों को अलग-अलग भागना नहीं पड़ेगा. हम महानगर की श्रेणी में आ गए. अब मेट्रो भी आएगी. फोर लेन एलिवेटेड रोड बन रहा है. सीएम ने बनाए जाने वाले सभी पुल का उल्लेख कर फायदे बताए. जेल ओर पंचक्रोशी के सभी छह पड़ाव पर करोड़ों के विकास कार्य बताएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य अच्छी क्वालिटी पूर्ण बनाई जाए. सीएम ने कहा कि गुणवत्ता से कोई कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए, क्योंकि बदलते दौर में उज्जैन का समय भी बदल गया.

यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए बयान का विरोध, धार में कांग्रेस ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close