विज्ञापन

जनसमस्याओं की अनदेखी पर CM मोहन की बड़ी कार्रवाई, CMO और इंजीनियर निलंबित

MP News: : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए नगर परिषद मऊगंज के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

जनसमस्याओं की अनदेखी पर CM मोहन की बड़ी कार्रवाई, CMO और इंजीनियर निलंबित

MP CM Action: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान बड़ी प्रशासनिक सख्ती दिखाई. नगर परिषद मऊगंज के मुख्य नगर अधिकारी (CMO) महेश पटेल और इंजीनियर राजेश प्रताप सिंह को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

समाधान ऑनलाइन में जब मुख्यमंत्री नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे, तब मऊगंज नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं पर लगातार असंतोष जताया गया. नागरिकों ने बताया कि जलभराव, सड़कें, सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया. इस लापरवाही को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से CMO और इंजीनियर को निलंबित करने का आदेश जारी किया.

शिकायतों की अनदेखी बनी निलंबन का कारण

सूत्रों के मुताबिक, नगर परिषद के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. समाधान ऑनलाइन में जब यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दंडित किया. 

CM का सख्त संदेश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अन्य जिलों के अधिकारियों को भी चेताया कि यदि नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.

प्रशासन में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों में अब डर और सतर्कता बढ़ गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में एक सख्त संदेश देगी और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएगी. 

ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close