CM Dr. Mohan Yadav Chitrakoot Visit: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) इन दिनों अपने सरल और सहज अंदाज की वजह से चर्चा में हैं. रविवार को चित्रकूट (Chitrakoot) में भगवान कामतानाथ स्वामी जी की परिक्रमा के दौरान ऐसा ही सहज अंदाज एक बार फिर से दिखा. यहां सीएम ने अपनी सहजता का परिचय देते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी. कामतानाथ जी की परिक्रमा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना (Ladli Behna) की चाय (Tea) की दुकान पर रुक गए. लाडली बहन से पूछा की क्या मैं चाय बना लूं? बहन ने कहा हां. फिर बैरिकेट पारकर मुख्यमंत्री भैया दुकान जा पहुंचे और चाय बनाने में जुट गए.
सीएम का ये अंदाजा रहा खास
लाड़ली बहना की दुकान पर सीएम भईया ने बनाई चाय#cmmohanyadav | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/3p3M1cd3Fj
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 27, 2024
मुख्यमंत्री का यह अंदाज देखकर परिक्रमा मार्ग में उनके साथ चल रहे काफिले के लोग हंस पड़े. हालांकि, मुख्यमंत्री ने चाय बनाना प्रारंभ कर दिया और चाय पकाने के बाद सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को पकड़ा दी. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो तारीफ बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी दिवाली की बधाई, कहा-Vocal for Local को करें प्रमोट
इससे पहले किया था, लाठी कला का प्रदर्शन
चित्रकूट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कई ऐसे काम किए जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह कितने साधारण और जमीनी व्यक्ति हैं. चाय बनाने से पहले मुख्यमंत्री ने पीली कोठी के समीप स्थित एक आश्रम शाला के छात्रों को लाठी कला से भी परिचित कराया था. मुख्यमंत्री ने बच्चों के सामने लाठी भांज कर यह बताया कि इस कला के माध्यम से भी लोग अपना बचाव और सुरक्षा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Government Jobs: यंत्र इंडिया लिमिटेड ट्रेड में 3883 पदों के लिए आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी