CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि प्रदेश में अनेक त्योहार जैसे जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा आदि सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भव्य रूप में गीता जयंती (Geeta Jayanti) मनाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर (Patel Nagar Iskcon Mandir) में श्री राधावल्लभ जी के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा और दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भक्त गण को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व उज्जैन (Ujjain) में इस्कॉन मंदिर प्रारंभ होने पर उन्होंने स्वामी भक्त निवास जी के सानिध्य में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. आज पुनः उनके साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है.
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 15, 2024
हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया एवं जगत के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने धार्मिक… pic.twitter.com/NdR0Q3XSaB
जहां-जहां श्री कृष्ण के चरण पड़े...-सीएम मोहन यादव
इस्कॉन मंदिर के दिव्य प्रांगण से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल बनाएगी, जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े हैं.' मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा पर हुए इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने इस्कॉन मंदिर परिसर में भक्ति में लीन एक साढ़े पांच वर्ष के बालक कृष्णप्रेम को गोद में उठाकर स्नेह दुलार भी किया.
ये भी पढ़ें :- CG: हाथी प्रभावित इलाके में होंगे ये काम, ग्रामीणों की मांग पर CM साय ने दी मंजूरी
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 15, 2024
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे... pic.twitter.com/Z7hW27BRae
आयोजित होगी खास शिक्षा प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित श्रीमद् भगवत गीता के जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. स्कूल शिक्षा एवं इस्कॉन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से गीता की अमूल्य शिक्षा और जीवन मूल्यों को गहराई से समझने और उन्हें आत्मसात करने का अद्भुत अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवत गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की महान कला सिखाने वाला मार्गदर्शक ग्रंथ भी है.
ये भी पढ़ें :- गुरुपर्व पर विदिशा में विशाल लंगर, अखंड पाठ साहिब में श्रद्धालु हुए भक्ति-विभोर