
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के सेमरी कुर्मिहाई में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच सिटी कोतवाली थाना पुलिस कर रही है. मृत छात्र का नाम सुभाष सिंह पिता महिपाल सिंह है, जो कि भटनवारा हाई स्कूल में पढ़ाई करता था. छात्र का रिजल्ट दो दिन पहले घोषित हुआ था. इसके बाद सोमवार की रात करीब 9 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, देर रात छात्र के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर आशुतोष पांडेय ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल और चौकी पुलिस ने इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को पोस्टमॉर्टम की करवाई की गई. घटना के बाद से छात्र के परिजन बेहद हैरान और परेशान हैं.
जहर खा कर आत्महत्या करने वाले नाबालिग छात्र के चचेरे भाई रवि सिंह ने बताया कि वह कक्षा नौवीं में फेल हो गया था, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली. विद्यालय ने भी छात्र के रिजल्ट के बारे में फेल होने की पुष्टि की है.
पिता ने लगाई थी फटकार
सुभाष का रिजल्ट जिस वक्त घोषित हुआ, वह बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान माता-पिता को उसके रिजल्ट के बारे में जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने डांट लगा दी. छात्र इस बात से बेहद दुखी हुआ और खेतों में छिड़काव के लिए घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में देर रात चाचा महेंद्र सिंह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही मौत हो गई.
जांच में जुटी सिटी कोतवाली पुलिस
कक्षा 9 का छात्र सुभाष कितने विषय में फेल था? फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला
स्कूल रिजल्ट में फेल है छात्र
भटनवारा विद्यालय के प्राचार्य सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि शुभाष ने पिछले साल कक्षा 9वीं में प्रवेश लिया था. इस साल वह फेल हो गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9वीं का रिजल्ट आशा के अनुरूप नहीं है. कुछ 27 फीसदी छात्र पास हुए. उन्होंने छात्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वजह पुलिस विवेचना का विषय है.