विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2024

Gas Leak: शहडोल की सोडा फैक्ट्री में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, पीड़ितों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

Gas Leak in Shahdol: शहडोल-अनुपपुर सीमा पर स्थित सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गैस से पीड़ितों को शहडोल के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

Gas Leak: शहडोल की सोडा फैक्ट्री में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, पीड़ितों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
सोडा फैक्ट्री में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव

Gas Leak in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के शहडोल-अनुपपुर सीमा पर स्थित सोडा फैक्ट्री (Soda Factory) में क्लोरीन गैस (Chlorine Gas) का रिसाव हो गया. क्लोरीन गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई. इसके कारण एक दर्जन से अधिक लोग गैस रिसाव से प्रभावित हो गए. गैस रिसाव के बाद लोगों के घर तक गैस पहुंच गई और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. 

लोगों को बेचैनी और खासी की भी शिकायत

शहडोल और अनूपपुर सीमा से लगी HJI सोडा फैक्ट्री प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आस पास अफरातफरी मच गई. आस पास रहने वाले लोगों में गैस रिसाव की वजह से आंखों में जलन और सांस में दिक्कत हो रही थी. इन्हें फैक्ट्री के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रशासन भी अब वहां पहुंच गई है. सभी गैस प्रभावित लोगों को मेडिकल कॉलेज, शहडोल भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें :- Sheopur में अंतिम सफर भी नहीं आसान! बदहाल सड़क की मार झेल रहे ग्रामीण, कई साल से हैं परेशान

50 से अधिक लोग हुए प्रभावित

फैक्ट्री में क्लोरीन गैस के लीक होने से क्षेत्र के 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से दो दर्जन पीड़ितों की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज, शहडोल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि गैस रिसाव के बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 

ये भी पढ़ें :- PDS राशन नहीं देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा तो बीच सड़क लगा दी दुकानदार में पिटाई, Viral हुआ Video

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close