
Matka Kulfi Food Poisoning: गर्मी के मौसम में मटका कुल्फी काना किसे पसंद नहीं... लेकिन कुछ बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ गए हैं. मध्य प्रदेश के सीरोह जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेडा में मटका आइसक्रीम (Matka Kulfi) खाने से 24 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से बीमार (Food Poisoning) हो गए. इसके बाद परिजनों में एकाएक दहशत फैल गई और इन्हें फिर अलग-अलग अस्पतालों में तुरंत भर्ती करवाया गया, जहां इन बच्चो का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भाऊ खेड़ी मे एक मुंडन कार्यक्रम के दौरान मटका कुल्फी खाने से बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत बताई जा रही है, जिनका इलाज आष्टा और जावर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है.
कुछ ही देर बाद बिगड़ने लगी तबीयत
जानकारी के अनुसार, आष्टा तहसील के ग्राम भाऊ खेड़ी में बच्चे आए थे मुंडन कार्यक्रम में, जहां उन्होंने मटका कुल्फी खाई और कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी दस्त होनी शुरू हो गई. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी