Chhindwada Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 5 माह की एक बच्ची की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिछुआ की रहने वाली बच्ची रोही मिनोटे की सर्दी और बुखार के बाद संदिग्ध मौत हुई है. बच्ची के परिजनों ने उसे मेडिकल स्टोर से खरीदी गई आयुर्वेदिक कफ सिरप पिलाई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. बच्ची की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बिना डॉक्टर की सलाह के पिलाई सिरप
जानकारी के अनुसार, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की 5 माह की बेटी रोही की तबीयत सोमवार को खराब हुई थी. परिजनों ने डॉक्टर से जांच कराए बिना ही कुरेठे मेडिकल स्टोर से एक आयुर्वेदिक कफ सिरप खरीदकर बच्ची को पिला दी सिरप पीने के चार दिन बाद मंगलवार को बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
बिछुआ टीआई ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था, जिसने लोगों में दहशत बढ़ा दी है.
सितंबर-अक्टूबर में कफ सिरप से हुई थी 24 बच्चों की मौत
गौरतलब है कि चेन्नई की श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कप सिरप के पीने से बच्चों की किडनी खराब हो गई थी, जिससे कुल 24 बच्चों की मौत हो चुकी है. जांच में पता चला कि कफ सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथलीन ग्लाइकोल (जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है) पाया गया.
इस मामले में कंपनी के एमआर सती शर्मा समेत कुल 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इससे पहले, कुल पांच लोग अरेस्ट हुए थे, इनमें डॉ प्रवीण सोनी, जी रंगनाथन, राजेश सोनी न्यू अपना फार्मा. सौरभ जैन अपना मेडिकल फार्मासिस्ट, महिला फार्मासिस्ट के माहेश्वरी कांचीपुरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- धार में रेलवे पुल बनाते समय गिरी क्रेन, मैजिक वाहन में सवार लोग दबे; दो की दर्दनाक मौत