
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने और निवेशक को आकर्षित करने के मकसद से मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई और स्पेन की यात्रा पर जा रहे हैं. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री यादव 13 से 19 जुलाई को दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे.
यह दौरा मध्य प्रदेश की वैश्विक निवेश रणनीति में महत्वपूर्ण कदम होगा. दुबई में मुख्यमंत्री यादव की निवेश को लेकर 'इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल' के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैठक प्रस्तावित है, जहां मध्य प्रदेश की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
ये है प्लान
मुख्यमंत्री यादव दुबई में कार्यरत लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसी अंतर्राष्ट्रीय रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे, जिनमें प्रदेश में लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस, रिटेल चेन और निवेश संबंधी अन्य सहयोग पर विचार किया जाएगा.
स्पेन यात्रा का ये है प्लान
मुख्यमंत्री दुबई के बाद 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान, वह बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को और गति दी जा सके.
मुख्यमंत्री यादव की स्पेन यात्रा का एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा. इन निवेश यात्राओं की खास बात है कि निवेश पर रणनीतिक संवादों की प्रमुखता रहेगी.
मुख्यमंत्री यादव का उद्देश्य निवेश के जरिए न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है, बल्कि युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ना भी है.यह निवेश यात्राएं मध्य प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता का रोडमैप बनती जा रही हैं. राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री विदेशों में प्रवास करते हैं तो वहीं राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें MP के सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने का काम तेजी से पूरा करें, CM ने अफसरों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें झाबुआ में 11 मोरों की मौतों के बाद वन विभाग में मचा हड़कंप, कारण जानने होगी जांच