विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: राजस्थान और एमपी के बीच हुआ अहम समझौता, सीएम यादव ने दोनों राज्यों की गिनाई खासियत

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए समझौते की अहम बातें बताई. सीएम की मानें तो इसके बाद दोनों राज्यों के लगभग 13-13 जिलों को लाभ मिलेगा.

Read Time: 3 mins
MP News: राजस्थान और एमपी के बीच हुआ अहम समझौता, सीएम यादव ने दोनों राज्यों की गिनाई खासियत
सीएम मोहन यादव ने की भजन लाल शर्मा से मुलाकात

Madhya Pradesh and Rajasthan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने रविवार, 30 जून को राजस्थान (Rajasthan) के सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच खास MoU पर हस्ताक्षर हुआ. इस खास मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा, 'आज का दिन एमपी के इतिहास में अलग प्रकार से लिखा जाएगा. छोटे मोटे परेशानियों का समाधान करना जरूरी है. राजस्थान और एमपी तो भाई भाई है, हमारा कल्चर मिला हुआ सा है.'

पानी की परेशानी को दूर करने के लिए अहम फैसला  

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'चंबल से एमपी के श्योपुर और ग्वालियर का हिस्सा पानी की परेशानी से जूझ रहा है. राजस्थान से लेकर आगर तक का पूरा बेल्ट इस परेशानी का शिकार है. इसलिए दोनों राज्यों के बीच खास एमओयू साइन किया गया है. इससे लगभग 13 जिलों को इससे फायदा पहुंचेगा और राजस्थान के भी 13 जिले है.'

सीएम मोहन यादव ने की भजन लाल से मुलाकात

सीएम मोहन यादव ने की भजन लाल से मुलाकात

एमपी में तीस लाख लोगों को फायदा-सीएम डॉ. यादव

डॉ. मोहन यादव ने एमओयू साइन करने के बाद बताया, 'कुल सिंचाई का रकबा बढ़ेगा और एमपी में तीस लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इस बड़ी योजना का पीएम के द्वारा भूमिपूजन करवाया जाएगा.' साथ ही सीएम ने बताया कि श्री कृष्ण पाथेय को लेकर भी दोनों राज्यों की सरकार विचार कर रही है.

भजन लाल शर्मा ने की डॉ. मोहन यादव से मुलाकात

भजन लाल शर्मा ने की डॉ. मोहन यादव से मुलाकात

पर्यटन को बढ़ावा देना जरूरी-सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजस्थान के साथ साइन किए एमओयू को लेकर कहा कि दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया, 'एमपी में ओंकारेश्वर और महाकाल से लेकर राजस्थान के खाटू श्याम धाम को जोड़ते हुए एक खास सर्किट बनाई जाएगी. गांधी सागर से बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन कई क्षेत्रों में रोजगार भी पैदा करती है.  

ये भी पढ़ें :- Indore News: जिस बेटे को पिता ने बुढ़ापे का सहारा समझ कर नाजों से पाल, उसी ने कर दिया बाप का कत्ल

चीते की सुरक्षा आप कर लो टाइगर की सुरक्षा हम कर लेंगे-CM 

आए दिन रणथंबोर टाइगर रिजर्व से बाघ निकलकर घूमते-घूमते एमपी की सीमा में आ जाते हैं. कई बार चीता घूमते-घूमते उधर चला जाता है. ऐसे में दोनों राज्यों के बीच तय हुआ कि राजस्थान भागे हुए चीते की सुरक्षा करेगी और टाइगर की सुरक्षा एमपी करेगा. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बायोडायवर्सिटी का लाभ दोनों राज्य एक दूसरे से कैसे उठा सकते हैं, इस पर भी काम करने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें :- CM Mohan Yadav ने उठाया बड़ा कदम, पूरे प्रदेश में इतने चेक पोस्ट किए जाएंगे बंद, जानें क्यों

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
General Upendra Dwivedi बने भारतीय सेना के नए प्रमुख, जानिए- रीवा से क्या है इनका नाता?
MP News: राजस्थान और एमपी के बीच हुआ अहम समझौता, सीएम यादव ने दोनों राज्यों की गिनाई खासियत
cyber fraud Online fraud fraudster from Jodhpur cheated a student in Khargone online for lakhs of rupees
Next Article
Online fraud: ठग बोला- आप का एक ऑनलाइन पार्सल आया है, जिसमें ड्रग्स है और फिर ऐसे लगा दी पांच लाख रुपये की चपत
Close
;