Sheoni News: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में एक नदी और जंगल में कई गाय और बैल के अस्थि-पंजर मिले थे. अधिकारियों को संदेह था कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए पशु तस्करों ने इन पशुओं को मार डाला. इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने एक ट्ववीट शेयर करते हुए बताया कि मामले में सिवनी जिला कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है.
सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 22, 2024
घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है : CM@DrMohanYadav51 #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh
पालतू पशु तस्करी का था संदेह
सिवनी के एसपी राकेश कुमार सिंह ने मामले में कहा था कि पिंडराई गांव के पास वैनगंगा नदी में 18 गाय के गर्दन कटे शव मिले, जबकि धूमा इलाके के ककरतला वन में 28 गाय और बैल के अस्थि पंजर मिले. उन्होंने कहा था कि संदेह है कि इन पालतू पशुओं को तस्करों ने मार डाला है. जिले में गौ तस्करी की समस्या को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- गोवंशों के शवों से पटा सिवनी का ये जंगल, छानबीन के बाद जांच में जुटी पुलिस