Former Congress MLA Kamlesh Shah joins BJP : लोकसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा से पूर्व विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. बता दें कि विधायक शाह ने मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर BJP में शामिल होने का फैसला लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनावों से पहले लगातार एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं. शुक्रवार शाम को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से पूर्व कांग्रेस कमलेश शाह ने BJP का दामन थाम लिया। यही नहीं, कमलेश शाह के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद और पूर्व जनपद अध्यक्ष हटा ने भी कांग्रेस छोड़ते हुए BJP का 'हाथ' थाम लिया है.
कांग्रेस के साथ बार-बार हो रही चोट
मिल जानकारी के मुताबिक, पूर्व कांग्रेसियों ने BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा समेत नरोत्तम मिश्रा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली. BJP ने सभी कांग्रेसियों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. BJP ने कहा कि हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. साथ ही BJP के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने राम मंदिर का न्योता ठुकराया था.... अब उन्हें हर कोई ठुकरा रहा है. हम सब लोग PM मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहे हैं. यही नहीं, इस मौके पर मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे. पटेल ने भी सभी पूर्व कांग्रेस नेताओं का स्वागत है. हम सब को BJP की जीत के लिए जी-जान से कोशिश करनी है.
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के दल बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कुछ दिन पहले भी मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले से पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल समेत पूर्व पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए भाजपाई हो गए थे.