छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही पैसेंजर बस के टायर में आग लगने से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. बस में सवार यात्री तुरंत नीचे उतर गए और अपनी जान बचाई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. यह घटना छिंदवाड़ा के चौरई चांद बाईपास के पास हुई है.
टायर फटने से लगी आग
दरअसल, छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी ट्रेवल्स की एक बस में सोमवार की सुबह चौरई के पास आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक, बस का पिछला टायर अचानक फट गया, जिससे पूरी बस में भीषम आग लग गई. आग देख बस में सवार यात्री तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई. वहीं बस में अधिकांश स्टूडेंट्स सवार थे, जो परीक्षा देने जबलपुर जा रहे थे. वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़े: बिलासपुर में ठग गैंग से सावधान! खुद को बताते हैं बैंक कर्मचारी...फिर चंद मिनटों में कर देते हैं कंगाल
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही बस क्रमांक MP28 P1369 SMT ट्रेवल्स में चौरई बायपास पर टायर फटने के बाद आग लग गई. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: दमोह जिले में इलाज में लापरवाही के चलते महिला की गई जान