विज्ञापन

डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का IMA ने किया विरोध, आज काली पट्टी बांधकर करेंगे काम, मांगे नहीं मानी तो...

Cough Syrup case: छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का IMA ने विरोध किया है. आज यहां डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम  करेंगे काम. 24 घंटे के अंदर मांगे नहीं मानने पर एक बड़ी चेतावनी भी दी है. 

डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का IMA ने किया विरोध, आज काली पट्टी बांधकर करेंगे काम, मांगे नहीं मानी तो...
डॉक्टर प्रवीण सोनी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने के बाद हुई 16 बच्चों की मौत के बाद आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को 3 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जोरदार विरोध किया है.

डॉक्टर को दोषी ठहराना अनुचित

IMA मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर बी एम शरणागत ने NDTV से बातचीत में कहा कि इस पूरे प्रकरण में गलती दवा बनाने वाली कंपनी की है डॉक्टर की नहीं. दवा में प्रयोग किए गए केमिकल के बारे में बोतल पर कहीं उल्लेख नहीं था. ऐसे में डॉक्टर को दोषी ठहराना अनुचित है.

IMA के मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगे है कि डॉ. प्रवीण सोनी को दोषमुक्त किया जाए और श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ हुई इस कार्यवाही के विरोध में आज छिंदवाड़ा के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.  अगर 24 घंटे में हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो पूरे प्रदेश के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे और देश भर के डॉक्टर भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें Diwali 2025: दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम हुआ दूर, उज्जैन के पंडितों ने बताई सही डेट, जानें यहां 

ये भी पढ़ें Suspend: बच्चों को जहरीली कफ सिरप देने वाला डॉक्टर सस्पेंड, विभाग ने जारी किया आदेश 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close