
Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा दौरे पर गए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर कार्यवाही करते हुए छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोनारे को पद से हटा दिया है. वहीं डॉक्टर सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है. इससे पहले नागपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा था कि "मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. महाराष्ट्र की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों के बच्चों का उपचार नागपुर में हो रहा है. नागपुर में उपचाररत बच्चों का अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सतत मॉनिटरिंग करती रहे."
अब तक MP में 20 बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य में 'दूषित' कफ सिरप पीने से गुर्दे (किडनी) में संक्रमण से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि पांच की हालत गंभीर है, जिनका नागपुर में इलाज जारी है. छिंदवाड़ा के इन बच्चों की मौत गुर्दों के संदिग्ध रूप से फेल होने के कारण हुई है, जो ‘विषाक्त' कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से जुड़ी है.
उन्होंने कहा, 'दो बच्चे नागपुर एम्स में, दो शासकीय अस्पताल में जबकि एक बच्चा निजी अस्पताल में भर्ती है. सभी लोग इन बच्चों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.' शुक्ला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री भी हैं. उन्होंने मंगलवार को मध्यप्रदेश से सटे महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा किया था और वहां इलाजरत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की थी.
उन्होंने कहा कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए छिंदवाड़ा से पुलिस की एक टीम तमिलनाडु के कांचीपुरम पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बहुत सख्त है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है.
छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और तमिलनाडु में स्थित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की निर्माता कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: बैतूल में एक संदिग्ध बच्ची को जांच के लिए भोपाल किया रेफर, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : MY Bharat NSS Award: लखनी साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान; राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान, CM साय ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App Case: महादेव एप के आरोपियों को जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला