विज्ञापन

Cold Wave: MP-छत्तीसगढ़ के जिलों में गलन भरी रातों से आफत, अलाव का सहारा ले रहे लोग, कब मिलेगी इस कड़कड़ाती ठंड से राहत?

Cold Wave Alert: मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी है तो वहीं छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं घने कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ.

Cold Wave: MP-छत्तीसगढ़ के जिलों में गलन भरी रातों से आफत, अलाव का सहारा ले रहे लोग, कब मिलेगी इस कड़कड़ाती ठंड से राहत?

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. सोमवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में दृश्यता कम रही और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरन में डाल दिया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3-4 दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है.

घने कोहरे में लिपटा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी रही. वहीं अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. बता दें कि ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले में सबसे ज्यादा ठंडा है. ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, मुरैना और दतिया में सुबह से ही लोगों ने ठिठुरन महसूस की.

मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा जिला

अगर न्यूनतम तापमान की बात करे तो शहडोल जिले के कल्याणपुर में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियम पर रहा. वहीं भोपाल और इंदौर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल गया है.

यातायात पर असर

घने कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं और मौजूदा मौसम प्रणाली के कारण यह स्थिति बनी हुई है. अगले कुछ दिनों में तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर

इधर, छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं धमतरी जिले की बात की जाए तो धमतरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां सुबह और रात का तापमान लगभग 10.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे लोग गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं.

लोगों का कहना है कि जिले में काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है... लेकिन नगर निगम के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. इस ठंड में चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए. लोगों ने बताया कि वो स्वयं से ही लकड़ी, पेपर इकट्ठा करके आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.

ठंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग घर से भी बाहर कम निकल रहे हैं.. इधर, नगरी सिहावा क्षेत्र के वनांचल इलाके में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. लोग अपनी गाड़ियों के हेडलाइट चालू करके सफर कर रहे हैं. हालांकि कोहरे के कारण यहां कई हादसे भी हो चुके हैं. 

अलाव के सहारे बैठे लोग

 सूरजपुर में ठंड का सितम जारी है. सुबह के वक्त यहां का न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई, जिससे सुबह काम पर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो शीतलहर और ठंड अभी कुछ दिन और रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ की शेरनी MT 6 को रास नहीं आ रहा माधव टाइगर रिजर्व, जंगल छोड़ बार-बार ग्रामीण इलाकों में दे रही दस्तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close