विज्ञापन

बांधवगढ़ की शेरनी MT 6 को रास नहीं आ रहा माधव टाइगर रिजर्व, जंगल छोड़ बार-बार ग्रामीण इलाकों में दे रही दस्तक

Madhav Tiger Reserve: माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई यह बाघिन जंगल में रहने की बजाय रिहायशी इलाकों के आसपास घूम रही है. बाघिन की लगातार आमद से ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और वो खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.

बांधवगढ़ की शेरनी MT 6 को रास नहीं आ रहा माधव टाइगर रिजर्व, जंगल छोड़ बार-बार ग्रामीण इलाकों में दे रही दस्तक

Madhav Tiger Reserve Shivpuri: माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) शिवपुरी में बांधवगढ़ (Bandhavgarh) से लाई गई मादा टाइगर  MT 6 (Tigress MT 6) इन दिनों चर्चा का विषय बनी है. यह मादा टाइगर बार-बार जंगल छोड़ ग्रामीण बस्तियों में दस्तक दे रही है. इतना ही नहीं ग्रामीण पर हमला कर मवेशियों को निवाला बना रही है. यही वजह है कि इलाके में MT 6 टाइगर को लेकर दहशत का माहौल है. 

शेरनी की डर से छतों पर रहने को मजबूर हो रहे लोग

बांधवगढ़ में रहने वाली इस मादा टाइगर की हिस्ट्री सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में जब ये थी, उस समय भी ये जंगल छोड़ ग्रामीण बस्तियों की तरफ रुख करती थी और पालतू मवेशियों को निशाना बनाती थी. 
यही वजह है कि जब से इस शेरनी ने माधव टाइगर रिजर्व में अपनी मौजूदगी बनाई है, तब से इलाके में ग्रामीण डरे हुए हैं और खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं इस शेरनी की डर की वजह से लोग अपने घरों में नहीं, बल्कि घरों की छत पर नजर आते हैं.

ग्रामीणों में दहशत

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में माधव टाइगर रिजर्व की बाघिन एमटी-6 की हलचल से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है. यह टाइगर जंगल में रुकने के बजाय गांवों का रुख कर रही है. बाघिन ने रविवार को मझेरा क्षेत्र में एक गाय के बछड़े का शिकार किया. बाघिन के गांव में घुसते ही लोग डर के मारे अपने घरों की छतों पर चढ़ गए.

माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई यह बाघिन जंगल में रहने की बजाय रिहायशी इलाकों के आसपास घूम रही है. बाघिन की लगातार आमद से ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और वो खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीण पर किया था हमला

बता दें कि इस बाघिन को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाकर माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. पार्क में रिलीज किए जाने के महज चार दिन बाद ही इसने डोंगर गांव में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. इसके बाद वह सरदारपुरा और खुटेला गांव की ओर बढ़ गई, जहां उसने खेतों में घूमते हुए कई मवेशियों का शिकार किया. 

ये भी पढ़ें: Tigeress Movement: यहां ग्रामीण दहशत में हैं... तामिया के कुआबादला में 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन, अलर्ट जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close