Naxals Killed in Encounter: राजधानी रायपुर (Raipur) के पड़ोसी जिले गरियाबंद (Gariyaband) के अमाड़ जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, उनका डेरा ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक सिंगल शॉट राइफल, नक्सल साहित्य (Naxalite Litrature) और अन्य सामग्री बरामद की. मुठभेड़ (Naxal Encounter) के दौरान नक्सली (Naxalites) अपने ठिकाने छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए.
संयुक्त अभियान में मिली बड़ी कामयाबी
गुरुवार की सुबह 7 बजे डीआरजी, कोबरा-207, ओडिशा एसओजी और सीआरपीएफ की टीमों ने जुगाड़ थाना क्षेत्र के अमाड़ जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर की, लेकिन सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक बोले नक्सल मुवमेंट पर है लगातार नजर
गरियाबंद में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि उनके प्रभार लेने के बाद से ही नक्सल गतिविधियों को लेकर उनके द्वारा लगातार बैठक की जा रही है. इसी आधार पर आगे की रणनीति तय की जा रही है. आज इसी कड़ी में सुबह सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान जुगाड़ में माओवादियों का डेरा दिखाई दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फोर्स को अपनी ओर आते देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में फोर्स की तरफ से भी फायरिंग की गई. फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. उन्होंने कहा कि आज जो कार्रवाई हुई है, इस तरह की कार्रवाई जिले भर में आगे भी लगातार जारी रहेगी. हम नक्सलियों के हर मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस की बैठक में भावुक हुए जीतू पटवारी, मीटिंग के बाद बाहर आई ये कहानी
ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा
इस ऑपरेशन के बाद स्थानीय ग्रामीणों में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों की इस सफलता की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे ऑपरेशन से नक्सल गतिविधियां खत्म होंगी.
यह भी पढ़ें- MP New DGP: अगले 3 दिनों में सामने होगा नए DGP का नाम! दिल्ली में बैठकों का दौर जारी