
Chhatarpur News : मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने जिले में शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है. यहां के सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर को अपराध नहीं करने की हिदायद देने के लिए थाने में उनसे परेड करवाई. उन्हें शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था और नियमों का उललंघन नहीं करने की चेतावनी दी गई.
SP ने दिए हैं निर्देश
दरअसल छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अपराधों में की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है. साथ ही निगरानी गुंडा. बदमाश और हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलवाकर परेड करवाने के निर्देश दिए हैं. ASP विक्रम सिंह एवं जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को थाना परिसर में उपस्थित कर पंक्तिबद्ध तरीके से परेड करवाई गई.
ये भी पढ़ें पांचवें चरण के वोटिंग के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया दावा, बोले- इसमें कोई श़क नहीं है कि...
इतने अपराधियों की परेड करवाई
छतरपुर नगर में थाना कोतवाली में 35, थाना सिविल लाइन में 30 थाना ओरछा रोड में 20 सहित छतरपुर अनुभाग में करीब 85 से अधिक हिस्ट्रीशीटर गुंडा और निगरानी बदमाशों की पंक्तिबद्ध तरीके से एकत्र कर परेड करवाई गई. अनुभाग नौगांव के थाना नौगांव में 25 हरपालपुर थाने में 20 सहित अनुभाग में 75 से अधिक की परेड करवाई गई.
ये भी पढ़ें Exclusive Interview : बजट को ख़ास बनाने के लिए क्या करते हैं पीएम मोदी? इस इंटरव्यू में खोल दिए राज...