विज्ञापन

4 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी कर भागा मैनेजर, 7 साल बाद तत्कालीन PNB शाखा प्रबंधक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP News:छतरपुर में 4 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी कर फरार हुए तत्कालीन शाखा प्रबंधक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

4 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी कर भागा मैनेजर, 7 साल बाद तत्कालीन PNB शाखा प्रबंधक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2018 के बहुचर्चित बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) छतरपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार दास (ए.के. दास) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर फर्जी खातों के माध्यम से 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अवैध रूप से ट्रांसफर करने का आरोप है.

धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज थे 

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फरियादियों की रिपोर्ट पर वर्ष 2018 में अलग-अलग  धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए गए थे. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी खातों में राशि ट्रांसफर की गई. जांच में धोखाधड़ी का अपराध सिद्ध पाया गया.

फरार था आरोपी 

घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी. आरोपी के मूवमेंट से जुड़ी जानकारियां एकत्र कर उसे जिला सतना से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी अमरेंद्र कुमार दास, पिता महाकांत लाल दास, निवासी जिला मधुबन (बिहार) है. आरोपी के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. शेष दस्तावेजों की बरामदगी और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जा रहा है. मामले की विवेचना जारी है.पूरे मामले का खुलासा छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में किया है. 

ये भी पढ़ें "पुलिस अधीक्षक" लिखने पर भड़के SP मनोहर सिंह, 26 पुलिसकर्मियों को एक साथ नोटिस थमाकर मांगा जवाब

ये भी पढ़ें महिला पुलिस कर्मी को दौड़ाया, पटका, कपड़े फाड़े... शर्मनाक हरकत करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close