विज्ञापन

महिला पुलिस कर्मी को दौड़ाया, पटका, कपड़े फाड़े... शर्मनाक हरकत करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचपी चौक, लिब्रा में हुए हिंसक घटनाक्रम ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. धरना-प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ की गई अमानवीय हरकतों के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. 

महिला पुलिस कर्मी को दौड़ाया, पटका, कपड़े फाड़े... शर्मनाक हरकत करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है. तमनार में प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिस कर्मी को पटका, उसके कपड़े फाड़कर अर्द्ध नग्न कर दिया. वे हाथ जोड़कर आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनीं. बल्कि घटिया हरकत करते रहे. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो अब वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो लोग अब भी फरार हैं. 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक पर जानलेवा हमला किया, लाठी-डंडों से मारपीट की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में भी पुलिस बल पर पथराव, धक्का-मुक्की और महिला कर्मी के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य सामने आए हैं, जिससे आमजन में आक्रोश देखा जा रहा है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया (निवासी ग्राम झरना) के रूप में हुई है. इस मामले में थाना तमनार में अपराध क्रमांक 309/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं सहित आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर आयोजित जनसुनवाई से जुड़ा है. 08 दिसंबर 2025 को धौराभांठा में हुई जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा  दिसंबर से सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना दिया जा रहा था. 27 दिसंबर को जब प्रशासन ने मार्ग खोलने की कोशिश की, तब स्थिति बिगड़ गई और भीड़ उग्र हो गई. ऐसी हालत में आंदोलनकारी ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमा झपटी और मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. माहौल ऐसा खराब हुआ कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. 

उच्च स्तर पर जांच कर रही है पुलिस

 इस दरमियान घटना में महिला आरक्षक के साथ हुई आपत्तिजनक घटना को लेकर पुलिस उच्च स्तर पर जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया इनपुट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हर पहलू की जांच की जा रही है. रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें "पुलिस अधीक्षक" लिखने पर भड़के SP मनोहर सिंह, 26 पुलिसकर्मियों को एक साथ नोटिस थमाकर मांगा जवाब 

ये भी पढ़ें IPS Success Story: "गरीबी ऐसी कि सब्जी में ज्यादा मिर्च डालकर खाते..." रुला देगी इस IPS अफसर के संघर्ष की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close