विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhatarpur Premier League : छत्तरपुर कलेक्टर के निर्देशन में होगा CPL बैडमिंटन टूर्नामेंट, छह टीमें लेंगी हिस्सा

छतरपुर शहर के स्टेडियम प्रांगण में स्थित बैडमिंडन हॉल में चार दिवसीय छतरपुर प्रीमियर लीग बैडमिंडन टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है. इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की छह टीमें भाग ले रही हैं.

Read Time: 2 min
Chhatarpur Premier League : छत्तरपुर कलेक्टर के निर्देशन में होगा CPL बैडमिंटन टूर्नामेंट, छह टीमें लेंगी हिस्सा

Chhatarpur Premier League : छतरपुर जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे है. गुरुवार को छतरपुर शहर के स्टेडियम प्रांगण में स्थित बैडमिंटन हॉल में चार दिवसीय छतरपुर प्रीमियर लीग बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा दीप प्रज्जवलन कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा दीप प्रज्जवलन कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा दीप प्रज्जवलन कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की छह टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें छतरपुर लायंस (Chhatarpur Lions), झांसी जायंट (Jhansi Giants), जबलपुर जैगुआर (Jabalpur Jaguar), पन्ना टाइगर (Panna Tiger), टीकमगढ़ टाइटंस (Tikamgarh Titans) एवं दतिया डेविल्स (Datiya Devils) की टीमें शामिल हैं. इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में अलग-अलग आयु वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टीम में 35 वर्ष से कम, 35 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष व इससे अधिक उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 10 दिसंबर तक खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें - MP News: कौन हैं सीधी के सौम्य पांडे, जो अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में दिखा रहे अपना जलवा

जानिए पुरस्कार राशि 

प्रत्येक वर्ग में प्रथम विजेता टीम को 11 हजार नगद, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी. द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 5 हजार नगद राशि  के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में बैडमिंटन हॉल को बेहतर और सुदृढ़ बनाया गया है.

छतरपुर जिले में बैडमिंटन को लेकर इस प्रकार पहली दफा किया जा रहा है. टूर्नामेंट के उद्धाटन समारोह में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी और बैडमिंडन खिलाड़ी उपस्थित रहे.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close