
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगभग 15 से अधिक मामलों में आरोपी बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, तीन बदमाशों का गिरोह जिले में लोगों को नशीला पदार्थ (Intoxicants) खिलाकर उनसे उनके वाहन चोरी कर लेते थे. मामला तब उजागर हुआ, जब जिले के थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुंचु से एक ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना मिली. जांच में पुलिस को सबूत मिले और मामले का खुलासा हुआ है.
ऐसे उजागर हुआ पूरा मामला
छतरपुर जिला के थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुंचु में ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर चालक से संपर्क किया तो चालक से संपर्क नहीं हुआ. इस संबंध में थाना राजनगर पुलिस को सूचना दी गई, जिससे आगे की कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू हुई. ट्रैक्टर चालक ग्राम ज्योराहा के पास महोबा रोड में बेहोश मिला. ट्रैक्टर चालक ने बताया कि खाद्य पदार्थ में उन लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाया और उसके बेहोश होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चले गए.
ये भी पढ़ें :- Bird House: घर के अंदर बनाए 50 से ज्यादा घोंसले, युवती ने बेजुबानों को बनाया अपना फैमली मेंबर
जब्त किए गए दो ट्रैक्टर
थाना राजनगर पुलिस ने साक्ष्य और शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जिला महोबा के थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआ में माह सितंबर वर्ष 2024 में इसी तरह की घटना हुई थी. जिला छतरपुर और जिला महोबा पुलिस ने एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य एकत्रित साक्ष्य साझा किए. थाना पनवाड़ी जिला महोबा पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला हमीरपुर एवं जिला छतरपुर रजिस्टर्ड दो ट्रैक्टर जब्त किए.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur High Court: कुलगुरु की नियुक्ति को खुली चुनौती, कोर्ट ने एमपी सरकार और आयोग को थमाया नोटिस