Madhya Pradesh News : छतरपुर में शांतिपूर्ण चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) कराने के लिए जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में आबकारी टीम ने अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए छापेमार कार्रवाई की. आबकारी टीम (Exice Team Chhatarpur) ने मंगलवार को कई ठिकानों पर दबिश देते हुए 3 क्विंटल से अधिक महुआ लाहन समते देशी, विदेशी और हाथ भट्टी मदिरा जब्त की.
कई ठिकानों पर की छापेमारी
इस दौरान आबकारी टीम ने छतरपुर शहर, सटई, खजुराहो, राजनगर, गंज, नौगांव, गढ़ीमलहरा, ईशानगर समेत कई क्षेत्रों के ढावों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal liquor in Chhatarpur) की. इन ठिकानों पर अवैध शराब पाए जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत आरोपियों के खिलाफ 17 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
तीन क्विंटल से ज्यादा शराब जब्त
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई में लगभग 3 क्विंटल 600 ग्राम महुआ लाहन, 200 लीटर से अधिक हाथ भट्टी मदिरा, 75 लीटर देशी मदिरा और 52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 101 गारंटी के साथ 'खुशहाली' लाने का ऐलान, जानिए क्या कुछ है चुनावी पिटारे में