विज्ञापन

सहना मना है ! छतरपुर में लड़कियों ने सीखा Good Touch vs Bad Touch, फर्क समझें

What is Good Touch & Bad Touch : समझना जरूरी है कि कोई अनजान शख्स आपके प्राइवेट पार्टस को छूने का प्रयास करता है तो ये भी बैड टच है. याद रहे Bad Touch अक्सर ज़्यादा देर या बार-बार किया जाता है.

सहना मना है ! छतरपुर में लड़कियों ने सीखा Good Touch vs Bad Touch, फर्क समझें
सहना मना है ! छतरपुर में लड़कियों ने सीखा Good Touch vs Bad Touch, आप भी जानें

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के छतरपुर में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अभियान शुरू किया गया है... जिसका नाम है - 'हम होंगे कामयाब' ! ये अभियान 10 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान का मकसद लिंग भेद और हिंसा के खिलाफ जागरूक करना है. इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया है. बता दें कि छतरपुर के SP आगम जैन ने स्कूल और अन्य जगह पर लड़कियों को जागरूक करने के लिए अभियान में हिस्सा लिया. आज अभियान का सातवां दिन था. आज के दिन सभी को बताया गया कि गर्भ में बच्चे का लिंग चुनना और गर्भपात करना गलत है. इसे रोकने के लिए रैली निकाली गई, चित्रकला प्रतियोगिता हुई और सामुदायिक चर्चा भी की गई. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ANM शामिल हुईं. कार्यक्रम में सहायक संचालक जितेंद्र गुप्ता, अरुण कुमार निरंजन, परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह और DPM राजेंद्र खरे भी मौजूद थे.

बच्चों को समझाया गया Good और Bad Touch

अभियान के आठवें दिन बच्चों को Good Touch (अच्छा स्पर्श) और Bad Touch (बुरा स्पर्श) के बारे में बताया गया. उन्हें समझाया गया कि कौन-सा स्पर्श ठीक है और कौन-सा नहीं. अगर कोई बुरा स्पर्श करे तो तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षक को बताना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चों समेत कई महिलाओं ने लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए. स्कूलों में पोस्टर और कविता प्रतियोगिता भी हुई. इसमें स्कूल के कई बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत खरे भी मौजूद रहे. जैसा कि हमने बताया ये अभियान बच्चों, महिलाओं और समाज के हर व्यक्ति को सुरक्षित और जागरूक बनाने के लिए चलाया जा रहा है.

अच्छा स्पर्श (Good Touch)  क्या होता है ?

इसे आप ऐसे समझें कि जब कोई हमें प्यार और देखभाल के साथ छूता है. तो ये Good Touch होता है. साथ ही अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो ये गुड टच (Good Touch) कहलाता है. मम्मी-पापा का गले लगाना, सिर पर हाथ फेरना, हाथ पकड़ना. जब डॉक्टर हमें चेकअप के लिए छूता है और हमें कोई परेशानी नहीं हो तो ये टच सही है. आमतौर पर गुड टच कम समय के लिए ही किया जाता है.

बुरा स्पर्श (Bad Touch) क्या होता है?

समझना जरूरी है कि कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं तो ये बैड टच (Bad Touch) है. इसके साथ ही अगर कोई अनजान शख्स आपके प्राइवेट पार्टस को छूने का प्रयास करता है तो ये भी बैड टच है. याद रहे Bad Touch अक्सर ज़्यादा देर या बार-बार किया जाता है... और अगर आपके मना करने के बाद भी कोई आपको कहीं पर टच करें जिससे असहज या अजीब महसूस होने लगे तो समझ जाए ये भी बैड टच है. अभियान में सभी को यह समझाया गया कि अगर कोई बुरा स्पर्श करता है तो डरें नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं.

क्या करना चाहिए अगर कोई बुरा टच करे?

तुरंत ना कहें.

उस जगह से दूर चले जाएं.

अपनी मम्मी-पापा, टीचर, या किसी बड़े को तुरंत बताएं.

किसी कीमत पर भी यह बात छिपाएं नहीं.

ये भी पढ़ें : 

बच्ची ने दिखाई हिम्मत तो गंदे अंकल हुए गिरफ्तार, समझें Good Touch और Bad Touch में अंतर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close