
Chhatarpur Teacher sleeping class video: छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की मवईघाट माध्यमिक शाला से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के मुताबिक, छात्र कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे और प्रभारी प्रधानाध्यापक जी सपनों में व्यस्त थे. दोपहर 12 बजे जब कक्षा 5 के बच्चे ज्ञान की खोज में लगे थे, तब मास्साब कुर्सी पर नींद के झूले झूल रहे थे. पूछने पर बोले- 'तबियत खराब है, जरा झपकी लग गई.'
ये वही विद्यालय है... जहां भविष्य गढ़ा जाना चाहिए, लेकिन यहां तो मास्साब अपने ही सपनों में खोए बैठे हैं. वहीं बचपन किताबों में सिर झुकाए है और जिम्मेदारी नींद में आंख मूंदे.
जब प्रधानाध्यापक खुद पढ़ाई से आंख मूंद लें, तो बाकी शिक्षक कितनी जागरूकता दिखाएंगे? शिक्षा विभाग की निगरानी में इन नींदों का कोई इलाज है या नहीं, ये तो भविष्य बताएगा... फिलहाल छतरपुर के विद्यालयों में शिक्षा कम और तफरी ज्यादा हो रही है.
क्लास में सो रहा था शिक्षक, अब होगी जांच
गौरिहार बीआरसीसी अमरनाथ व्यास ने बताया कि माध्यमिक शाला मवई घाट में सोते हुए शिक्षक का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच की जाएगी. अगर सही पाया जाता है तो शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है.
BEO ने क्या कहा?
जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने कहा कि गुण दोष के आधार पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. और जिले के सभी प्रिंसिपल की मीटिंग हैं, जिसमें हिदायत दी जाएगी कि इस प्रकार की पुनर्विवृद्धि ना हो. जीरो टॉलरेंस नियम अनुसार, शिक्षक कार्य करवाएं. अगर आपका स्वास्थ्य खराब है, तो अवकाश लेकर अपने स्वास्थ्य का देखाभाल करें.
क्लासरूम में चटाई बिछाकर सो रहा था शिक्षक
बता दें कि बीते दिन हटवारा संकुल अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला कांटी से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. यहां पदस्थ अरविंद सिंह स्कूल में बच्चों की क्लास लेने के बजाय चटाई बिछाकर सो रहा था, जबकि शिक्षक के मोबाइल पर ऑनलाइन मीटिंग चल रहा था. इतना ही नहीं शिक्षक बस्ते की तकिया बनाकर सो रहा था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया.
ये भी पढ़े: लाडली बहनों का इंतजार अब खत्म! 1.27 करोड़ महिलाओं को तोहफा, कल CM मोहन जारी करेंगे 27वीं किस्त, ऐसे करें चेक