विज्ञापन

हत्या के प्रयास का फरार कैदी पकड़ाया, जिला अस्पताल के वार्ड से भागा था आरोपी 

MP News: जिला अस्पताल से फरार हुए कैदी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला?

हत्या के प्रयास का फरार कैदी पकड़ाया, जिला अस्पताल के वार्ड से भागा था आरोपी 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जिला अस्पताल से फरार हुआ कैदी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

राइफल लेकर भागा था 

ओरछा थाना अंतर्गत देरी गांव में हत्या के प्रयास का आरोपी रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया था. तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. गार्ड को कमरे में बंद कर चकमा देकर उनकी राइफल लेकर आरोपी रविंद्र सिंह जिला अस्पताल से फरार हो गया था और पुलिस लगातार आरोपी रविंद्र सिंह को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. 

घोषित था इनाम 

सागर आईजी हिमानी खन्ना ने आरोपी रविंद्र सिंह के ऊपर 30000 का इनाम भी घोषित किया था. जिसके लिए एसपी आगम जैन ने 25 टीमें तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना की थी. आज आरोपी रविंद्र सिंह को पलौठा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. ओरछा थाना में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें Gangrape: नाबालिग बहनों को घसीटकर जंगल ले गए युवक, किया गैंगरेप, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें सेल्फी के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा किशोर, OHE के करंट से बुरी तरह झुलसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close