विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

छतरपुर : दवाई से किसानों की फसल हुई खराब, जांच में दवाई के साथ दुकानों का लाइसेंस भी निकला एक्सपायरी !

शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर ने अधिकारियों की टीम जांच के लिए भेजी. टीम ने जब जांच की तो पता चला कि तो कुछ दुकानों की दवाई एक्सपायरी थी और कुछ दवाईयां बेचने के लिए ही नहीं थी जो किसानों को बेच दी गई थी. वहीं कुछ दुकानों के लाइसेंस भी एक्सपायरी पाए गए.

छतरपुर : दवाई से किसानों की फसल हुई खराब, जांच में दवाई के साथ दुकानों का लाइसेंस भी निकला एक्सपायरी !
जांच टीम में एडीएम, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी व कुछ और लोग शामिल थे. इस टीम ने विशेष रूप से किसानों की बताई दुकानों पर छापा मारा और जहां कमी पाई गई उस दुकान को सील कर दिया गया

छतरपुर में फसलों की एक्सपायरी डेट की दवाई बिकने की खबर सामने आई है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर को एक शिकायती पत्र दिया. किसानों ने कहा है कि उन्होंने जो दवाईयां खरीदी है वो एक्सपायरी डेट की हैं जिससे उनकी फसल भी खराब हो गई है.

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

इस शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर ने अधिकारियों की टीम जांच के लिए भेजी. टीम ने जब जांच की तो पता चला कि तो कुछ दुकानों की दवाई एक्सपायरी थी और कुछ दवाईयां बेचने के लिए ही नहीं थी, जो किसानों को बेच दी गई थी. वहीं कुछ दुकानों के लाइसेंस भी एक्सपायरी पाए गए.

टीम ने सील की दुकानें

इस टीम ने पूरे जिलेभर में बीज एवं कीटनाशक भंडारों की जांच की जांच की. इस जांच टीम में एडीएम, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी व कुछ और लोग शामिल थे. इस टीम ने विशेष रूप से किसानों की बताई दुकानों पर छापा मारा और जहां कमी पाई गई उस दुकान को सील कर दिया गया.

दवाइयों के साथ लाइसेंस भी एक्सपायरी

शहर के पटेल बीज भंडार और बिजावर नाका पर स्थित गोस्वामी बीज भण्डार की जांच में इस दुकान का लाइसेंस भी एक्सपायरी निकला और यहां की कीटनाशक दवाइयां भी एक्सपायरी निकली. इस गोस्वामी बीज भंडार को तत्काल सील करते हुए पंचनामा बना दिया गया.  छतरपुर शहर के हटवारा स्थित गुप्ता बीज भंडार की जांच में भी दवाइयां और दुकान का लाइसेंस एक्सपायरी निकला, जिसके बाद इसके खिलाफ कार्रवाई की गई. छतरपुर का जिला  प्रशासन किसानों की शिकायत के बाद काफी सख्त दिखाई दे रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close