
Creating Fake KCC: छतरपुर जिले में किसानों के नाम से फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाकर लाखों रुपए की राशि निकालने का मामला सामने आया है. किसानों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उनके होश उड़ गए और इसकी शिकायत तुरंत ही अफसरों से की, लेकिन अब तक इस मामले में समिति प्रबंधक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में किसानों में भारी नाराजगी है.
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, छतरपुर जिले के लवकुश नगर क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति, छठी बम्हौरी समिति के प्रबंधकों पर गांव के किसानों के नाम से फर्जी तरीके से KCC बनाकर लाखों रुपए की राशि निकालने का आरोप है. जब किसानों ने अपना KCC बनवाना चाहा, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके नाम से पहले से ही केसीसी बना हुआ है और राशि भी निकल चुकी है. इस बात की शिकायत किसानों ने स्थानीय अफसर सहित जिला स्तर के अधिकारियों से की. लेकिन अब तक समिति प्रबंधकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. गांव के किसानों ने बताया कि छटी बम्होरी की सहकारी समिति प्रबंधक रामकरण मिश्रा ने गांव के किसानों के नाम पर फर्जी केसीसी बनाकर लाखों रुपए की राशि का गबन किया है.
कलेक्टर से की शिकायत
ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर को शिकायत का आवेदन देकर मामले की जांच कराकर समिति प्रबंधक और फर्जीवाड़े में शामिल अन्य विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इन लोगों का आरोप है कि प्रसाद सोनी के नाम से 196600, रानी सोनी के नाम 186331, रामशरण पटेल के नाम 158306, कलिया यादव के नाम 56625, रामआसरे तिवारी के नाम 75556, कल्लू कोरी के नाम 72404 की राशि केसीसी बनाकर निकाली गई है.